ICAI CA Final And Intermediate Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल (CA Final) और सीए इंटरमीडिएट परीक्षा (CA Intermediate) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडिटे्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कैसा रहा इंटरमीडिएट परीक्षा का पासिंग पर्सेंटेज?
जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 93,704 कैंडिडेट्स ग्रुप 1 परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से करीब 8,780 कैंडिडेट्स पास हुए. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का पासिंग पर्सेंटज कुल 9.43 प्रतिशत रहा. वहीं ग्रुप II की परीक्षा में 69,768 कैंडिडेट्स शामिल हुए, जिनमें से 18,938 ने परीक्षा पास की है. ग्रुप II परीक्षा का पासिंग पर्सेंटेज 27.14% रहा. ग्रुप I और ग्रुप II को मिलाकर, सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 36,398 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिनमें 3,663 पास हुए और पास पर्सेंटेज 10.06 % रहा.
कैसा रहा सीए फाइनल परीक्षा का पासिंग पर्सेंटेज?
सीए फाइनल परीक्षा में कुल 11,466 उम्मीदवार शामिल हुए थे. ग्रुप-I के लिए, 51,955 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,811 पास हुए. ग्रुप 1 परीक्षा का पासिंग पर्सेटेंज 24.66% रहा. ग्रुप-II में, 32,273 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 8,151 पास हुए, जिससे पासिंग पर्सेंटेज 25.26 प्रतिशत रहा. दोनों ग्रुपों की परीक्षा में 16,800 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 2,727 पास हुए, जिससे पासिंग पर्सेटेंज 16.23 प्रतिशत रहा.
सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के टॉपर्स
Neha Khanwani
Kriti Sharmа
Akshat Birendra Nautiyal
सीए फाइनल परीक्षा के टॉपर्स
Mukund Agiwal
Tejas Mundada
Bakul Gupta
ICAI CA Final And Intermediate Result: कैसे चेक करें सीए फाइनल और इंटरमीडियट परीक्षा का रिजल्ट?
- सबसे पहले ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब Intermediate या Final में से संबंधित परीक्षा का लिंक चुनें.
- अपना रोल नंबर, पिन, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CS ब्रांच की स्टूडेंट ने किया कमाल! Amazon में इंटर्नशिप का मौका

