14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBSE 10th, 12th Result 2024: जल्द घोषित होने वाला है राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, जानें कैसे करना है चेक

इस साल लगभग 19 लाख बच्चों ने RBSE यानि कि राजस्थान बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी हैं जिनका परिणाम जल्द ही आने वाला है, ऐसे में जानें कैसे कर सकते हैं आप अपना रिजल्ट चेक.

RBSE 10th, 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है, राज्य में कुल 19 लाख बच्चों ने ये परीक्षाएं दी हैं और उन्हें बेहद ही बेसब्री से इसके परिणाम का इंतजार है. राजस्थान बोर्ड हर साल मई के मध्य या जून के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी करता है लेकिन इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट इसी सप्ताह अनाउंस किया जाएगा, हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से इसके लिए कोई जानकारी सामने नहीं आई है, ऐसे में जान लें कि कैसे कर सकते हैं आप अपने रिजल्ट को चेक.

इस वजह से रुका हुआ है रिजल्ट

खबरों के अनुसार, इस बार चुनावी आचार संहिता के वजह से रिजल्ट के आने में देरी हो रही है, राजस्थान बोर्ड ने ये तर्क भी बताया है कि वे चुनाव आयोग से अनुमति लेने के बाद ही रिजल्ट की घोषणा करेंगे. हमेशा की तरह, इस बार भी रिजल्ट जारी होने से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस होने की संभावना है.

Also Read: CBSE Board 12th Result 2024 जल्द हो सकते हैं घोषित, देखें अपडेट

वेबसाइट पर ऐसे करें अपने परिणाम को चेक

  • सबसे पहले राजस्थान बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर जाकर कक्षा 10वीं या 12वीं जिसका भी रिजल्ट आप को देखना हो उसके दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • अगर आप 12वीं का रिजल्ट देख रहे हैं तो एक विंडो आयेगी जिसमें आप को अपनी स्ट्रीम चुन्नी होगी.
  • लॉगिन के लिए डिटेल्स भरें.
  • आप का रिजल्ट आप की स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • चेक करने के बाद रिजल्ट को डाउनलोड कर के रख लें.

SMS के जरिए ऐसे चेक करें अपना परिणाम

अक्सर ऐसा होता है कि रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद हेवी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाता है, ऐसे में कई बच्चे अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पाते. इसलिए ऐसे केस में आप SMS के जरिए आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अगर आप को 10वीं का रिजल्ट देखना है तो आप RAJ 10 लिखकर इसके बाद अपना रोल नंबर लिखें और इस मैसेज को 56263 पर भेज दें. अगर आप 12वीं का रिजल्ट देखना चाहते हैं तो RAJ12 लिखकर उसके आगे अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर SMS भेज दें. आप को तुरंत SMS के माध्यम से आप का रिजल्ट भेज दिया जाएगा.

Also Read: ISC, ICSE Result 2024 Date: कब तक आ सकता है आईसीएससी बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें डिटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें