ePaper

Alakh Pandey को मिला यूपी गौरव सम्मान, प्रयागराज की गलियों से बड़े ब्रांड तक, जानें उनकी कहानी

25 Jan, 2026 5:50 pm
विज्ञापन
Alakh Pandey

UP गौरव सम्मान लेते अलख पांडे

Alakh Pandey: लखनऊ में एक इवेंट के दौरान फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडे को सम्मानित किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य (Goal) है कि भारत का कोई भी बच्चा पढ़ाई से दूर न रहे.

विज्ञापन

Alakh Pandey Receives UP Gaurav Samman: उत्तर प्रदेश सरकार ने Physics Wallah (PW) के फाउंडर अलख पांडे को ‘यूपी गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया है. 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें ये सम्मान दिया गया. इनोवेशन, नई सोच और देश के लिए योगदान देने के लिए अलख पांडे को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से सम्मानित किया गया.

सम्मान मिलने पर Alakh Pandey ने क्या कहा?

ये सम्मान मिलना सिर्फ मेरी उपलब्धि नहीं है, बल्कि यूपी के हर उस छात्र की पहचान है जो बड़े सपने देखते हैं. मैं इसी मिट्टी का बेटा हूं और मेरा लक्ष्य है कि भारत का कोई भी बच्चा पैसों की कमी के कारण अच्छी शिक्षा से दूर न रहे. फिर चाहे वो बच्चा गरीब हो छोटे गांव से आया हो. अलख पांडे ने कहा कि वो इस सम्मान को देश के सभी टीचर्स को समर्पित करते हैं.

गरीबी में बीता बचपन

अलख पांडे प्रयागराज के रहने वाले हैं. आज खुद में एक ब्रांड बन चुके अलख पांडे का बचपन गरीबी में बीता. उन्होंने बहुत सी मुश्किलों का सामना करते हुए पढ़ाई की. एक छोटे से कमरे में व्हाइटबोर्ड और कैमरे से शुरू हुआ उनका सफर आज एक बड़ा ब्रांड बन चुका है. उन्होंने गरीब स्टूडेंट्स को मुफ्त शिक्षा देने की सोच के साथ फिजिक्स वाला एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की स्थापना की थी.

गरीब और गांव के स्टूडेंट तक पहुंचा रहे हैं शिक्षा

अलख पांडे आज भी अपनी जड़ों से जुड़ें हुए हैं. उन्होंने यूपी के कई स्कूलों के इनोवेशन और उसे मॉर्डन बनाने में पर्सनली मदद की है. गांव-गांव और गरीबी-से-गरीब स्टूडेंट तक शिक्षा पहुंचाने की कोशिश की है. कई JEE और NEET पास करने वाले जरूरतमंद स्टूडेंट को स्कॉलरशिप दी है. अलख पांडे के नेतृत्व में PhysicsWallah ने देश की सुरक्षा करने वाले जवानों के परिवारों के लिए भी खास पहल की है. PW ने CRPF, BSF और SSB के साथ मिलकर शहीद जवानों के बच्चों को मुफ्त क्वालिटी एजुकेशन देने की शुरुआत की है. साथ ही, सेवा में रहे और रिटायर्ड जवानों के बच्चों को भी स्कॉलरशिप और फीस में छूट दी जा रही है.

  • यूपी के कई स्कूलों के इनोवेशन और मॉडर्नाइजेशन में मदद
  • गांव-गांव और गरीब से गरीब बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने की पहल
  • JEE और NEET पास करने वाले जरूरतमंद छात्रों को स्कॉलरशिप
  • शहीद जवानों के बच्चों को मुफ्त क्वालिटी एजुकेशन की व्यवस्था
  • CRPF, BSF और SSB के साथ पार्टनरशिप कर विशेष शिक्षा प्रोग्राम
  • सेवा में रहे और रिटायर्ड जवानों के बच्चों को फीस में छूट और स्कॉलरशिप

यह भी पढ़ें- गुरु ही नहीं, ‘गुरुआइन’ भी कमाल की, अलख पांडे की पत्नी की डिग्रियां बनीं मिसाल

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें