Parul University News: वडोदरा स्थित पारुल यूनिवर्सिटी को इनोवेशन और उद्यमशीलता पर पांच दिवसीय एफडीपी आयोजित करने के लिए देश के 50 संस्थानों में से चुना गया. एआइसीटीइ और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल की ओर से आयोजित इस पहल का मकसद उभरते उद्यमियों को प्रशिक्षण देने, अनुसंधान के कमर्शिअलायजेशन को बढ़ावा देने और संस्थात्मक स्टार्टअप व्यवस्था प्रणालियों को आगे ले जाना है.
कई गणमान्य लोग हुए शामिल
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गुजरात सड़क परिवहन महामण्डल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम नागराजन मौजूद थे. अन्य दिग्गजों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के राष्ट्रीय विशेषज्ञ सलाहकार परिषद के अध्यक्ष व अटल इनोवेशन मिशन के पूर्व मिशन डायरेक्टर डॉ रमणन रामनाथन, शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के इनोवेशन डायरेक्टर योगेश ब्राम्हणकर, शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के इनोवेशन फेलो मितेश वढेर आदि उपस्थित थे.
क्या दी गई जानकारी
कार्यक्रम में इंटरएक्टिव वर्कशॉप, केस स्टडीज और विशेषज्ञों की चर्चाओं के जरिए सहभागियों को उद्यमशीलता का विकास, स्टार्टअप का इनक्यूबेशन, बौद्धिक संपदा अधिकार, फंडिंग के अवसर और नवाचार पर आधारित अध्यापन पद्धतियों के बारे में जानकारी दी गयी.