OpenAI Jobs Platform: टेक्नोलॉजी की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लगातार नए बदलाव ला रही है. अब तक ChatGPT जैसे प्रोडक्ट के लिए पहचानी जाने वाली OpenAI जल्द ही नौकरियों और करियर की दुनिया में बड़ा कदम उठाने जा रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह 2026 के बीच तक एक एआई-आधारित जॉब प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी. यह प्लेटफॉर्म सीधे तौर पर लिंक्डइन जैसी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देगा.
कैसे काम करेगा नया प्लेटफॉर्म?
ओपन एआई का नया जॉब्स पोर्टल युवाओं और कंपनियों के बीच सेतु का काम करेगा. एआई की मदद से कंपनियों की जरूरत और युवाओं की स्किल का बेहतर मिलान होगा. इससे न केवल बड़ी कंपनियों को बल्कि छोटे बिजनेस को भी लाभ मिलेगा. Texas Association of Business ने पहले ही कहा है कि वे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके हजारों व्यवसायियों को एआई स्किल वाले युवाओं से जोड़ेंगे.
युवाओं को कैसे मिलेगा फायदा?
ओपन एआई का मानना है कि आने वाले समय में सबसे ज्यादा मांग एआई स्किल वाले युवाओं की होगी. यह प्लेटफॉर्म उन्हें सीधे उन कंपनियों से जोड़ेगा जिन्हें आधुनिक तकनीक की समझ रखने वाले कर्मचारी चाहिए. इस तरह यह पोर्टल लाखों युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा.
ओपन एआई एकेडमी और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम
कंपनी इसके साथ ही ‘OpenAI Academy’ नाम से एक खास सर्टिफिकेशन प्रोग्राम भी शुरू कर रही है. 2025 के आखिर तक इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया जाएगा. अब तक इस अकादमी के जरिए 20 लाख से ज्यादा लोग ट्रेनिंग ले चुके हैं. नया सर्टिफिकेट प्रोग्राम युवाओं को एआई बेसिक्स से लेकर एडवांस प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग तक की स्किल देगा.
खास बात यह है कि यह कोर्स सीधे ChatGPT के Study Mode में उपलब्ध होगा. बड़ी कंपनियां भी इसे अपने ट्रेनिंग और डेवलपमेंट प्रोग्राम में जोड़ सकेंगी. वॉलमार्ट जैसी दिग्गज कंपनी पहले ही इस प्रोग्राम से जुड़ चुकी है.
टेक्नोलॉजी की दुनिया में यह कदम युवाओं के करियर और कंपनियों दोनों के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है. जहां लिंक्डइन जैसी कंपनियों के लिए यह चुनौती है, वहीं भारतीय युवाओं के लिए यह नए अवसरों का दरवाजा भी खोल रहा है.
यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे
यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत

