NMMS Scholarship 2025-26: उत्तराखंड में NMMS Scholarship 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के कक्षा 8 के मेधावी छात्रों के लिए है. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य योग्य छात्रों को आर्थिक सहायता देकर उनकी शिक्षा को बढ़ावा देना है. इच्छुक छात्र अपने स्कूल के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
NMMS Scholarship 2025-26: आवेदन की अंतिम तिथि
उत्तराखंड में NMMS 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 है. परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2025 को किया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपने आवेदन और आवश्यक प्रमाणपत्र स्कूल प्रधानाचार्य के सत्यापन के साथ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जमा कर दें.
NMMS Scholarship 2025-26: योग्यता और स्कॉलरशिप राशि
इस योजना के तहत छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक के लिए सालाना 12,000 की स्कॉलरशिप दी जाएगी. केवल वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनके परिवार की वार्षिक आय 3.50 लाख से कम है. इसके लिए आवश्यक शर्तें हैं:
- छात्र ने कक्षा 7 पास किया हो.
- सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 55% अंक, SC/ST के लिए 50% अंक.
NMMS Scholarship 2025-26: परीक्षा पैटर्न और अंक
- NMMS परीक्षा दो हिस्सों में होगी: Mental Ability Test (MAT) – 90 प्रश्न, Scholastic Aptitude Test (SAT) – 90 प्रश्न
- प्रत्येक परीक्षा के लिए कुल अंक 180 होंगे. परीक्षा की पहली पाली 11:00 बजे से 12:30 बजे, और दूसरी पाली 1:30 बजे से 3:00 बजे आयोजित की जाएगी. सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम पास अंक 40%, जबकि SC/ST छात्रों के लिए 32% हैं.
NMMS Scholarship 2025-26: आवेदन प्रक्रिया
छात्र आवेदन फॉर्म SCERT उत्तराखंड वेबसाइट (scert.uk.gov.in) या Department of School Education की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म के साथ इसकी जानकारी देना अनिवार्य है:
- माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय प्रमाणपत्र
- आरक्षित वर्ग या दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- सभी प्रमाणपत्रों का स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापन
- इस परीक्षा के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
यह भी पढ़ें- BPSC Job 2025: AEDO की पोस्ट पर जल्द कर दें अप्लाई, इस दिन बंद होंगे रजिस्ट्रेशन, 935 पदों पर है भर्ती

