13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिर्फ MBBS इंजीनियरिंग नहीं इन Course की पढ़ाई के लिए भी भारत आते हैं नेपाल के छात्र

Nepal Zen Z Students: भारत अब नेपाल के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन गया है. यहां की शिक्षा और सुविधाएं नेपाली छात्र को आकर्षित करने का बड़ा कारक है. इंजीनियरिंग, मेडिकल से लेकर मैनेजमेंट तक की पढ़ाई के लिए नेपाल के छात्र भारत आते हैं.

Nepal Zen Z Students: जिस तरह भारत के छात्र MBBS की पढ़ाई के लिए नेपाल जाते हैं. ठीक उसी प्रकार पड़ोसी देश नेपाल के छात्र भी हर साल भारत आते हैं पढ़ाई करने के लिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि नेपाल के छात्र किस चीज की पढ़ाई करने के लिए भारत आते हैं? आइए, जानते हैं कि क्या नेपाल के छात्र भारत आते हैं और किस विषय/कोर्स के लिए आते हैं. 

भारत है पहली पसंद 

भारत अब नेपाल के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन गया है. यहां की शिक्षा प्रणाली न केवल गुणवत्तापूर्ण है, बल्कि तकनीकी, मेडिकल और प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में छात्रों को मजबूत करियर बनाने का अवसर भी देती है. खासकर इंजीनियरिंग, मेडिकल, चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA) और मैनेजमेंट जैसे कोर्स के लिए बड़ी संख्या में नेपला के छात्र भारत आते हैं. 

इंजीनियरिंग के लिए बहुत से छात्र आते हैं 

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भारत, नेपाल के छात्रों की पहली पसंद है. मालूम हो कि भारत में IIT, NIT जैसे फेमस तकनीकी संस्थान हैं. इन संस्थानों में न सिर्फ High Quality की एजुकेशन मिलती है बल्कि यहां लैब, रिसर्च और अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में नेपाल के छात्र भारत आते हैं. 

मेडिकल शिक्षा में है दबदबा 

जिस तरह भारत के छात्र कम पैसों में MBBS की पढ़ाई करने के लिए नेपाल जाते हैं. ठीक उसी तरह नेपाल के छात्र भी MBBS के लिए भारत का रुख करते हैं. नेपाल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या सीमित है, जबकि भारत के कॉलेज MBBS और अन्य स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध हैं. साथ ही यहां के सरकारी कॉलेजों में गुणवत्ता वाली शिक्षा के साथ सुविधाएं भी मिलती हैं. 

CA की तैयारी 

चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA) भी नेपाल के छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय है. खासकर दिल्ली जैसे शहरों में बड़ी संख्या में CA कोचिंग संस्थान मौजूद हैं, जो छात्रों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षण देते हैं. यहां से पढ़ाई करने वाले छात्र भारत ही नहीं, विदेशों में भी बेहतर नौकरी और करियर अवसर प्राप्त कर सकते हैं.

Nepal Zen Z Students: मैनेजमेंट की पढ़ाई का भी क्रेज

मैनेजमेंट शिक्षा में भी नेपाल के छात्र भारत का रुख कर रहे हैं. IIM और अन्य प्रतिष्ठित संस्थान छात्रों को आधुनिक व्यावसायिक शिक्षा और नेतृत्व कौशल सिखाने पर जोर देते हैं. इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स के जरिए छात्रों को उद्योग से जोड़ा जाता है, जिससे वे वास्तविक व्यापारिक चुनौतियों के लिए तैयार हो जाते हैं. भारत में मिली शिक्षा छात्रों को न केवल घरेलू, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सफलता दिलाने में मदद करती है.

यह भी पढ़ें- Nepal Gen Z Protest: नेपाल में बवाल! भारतीय छात्र पढ़ाई और सुरक्षा दोनों को लेकर संकट में

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel