NEET UG Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट होता है. टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. नीट यूजी का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र NTA NEET की ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाकर स्कोरकार्ड चेक करना होगा. नीट यूजी रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी होती है.
पिछले साल की बात करें तो नीट यूजी परीक्षा में 50 से ज्यादा छात्रों को रैंक 1 प्राप्त हुआ था. इसमें एक नाम गुनमय गर्ग का भी था. गुनमय ने NEET UG 2024 में 720 में से पूरे 720 अंक हासिल कर देश में रैंक 1 हासिल की थी. आइए उनकी तैयारी पर नजर डालते हैं.
NEET UG Topper Gunmay Garg: नीट यूजी गुनमय गर्ग की सक्सेस स्टोरी
नीट यूजी परीक्षा में रैंक 1 लाने वाले गुनमय गर्ग मूलरूप से पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं. उनकी स्कूलिंग डीएवी स्कूल से हुई है. नीट यूजी परीक्षा में गुनमय को 720 में से 720 मार्क्स प्राप्त हुए. गुनमय डॉक्टरों के परिवार से आते हैं. उनके माता-पिता डॉ जतिन गर्ग और डॉ रूपाली गर्ग पटियाला में रेडियोलॉजिस्ट हैं.
मॉक टेस्ट पर फोकस
गुनमय ने बताया कि उन्होंने किसी बड़े शहर की महंगी कोचिंग का सहारा नहीं लिया. उन्होंने एक मिड-लेवल कोचिंग से मार्गदर्शन जरूर लिया, लेकिन असली तैयारी NCERT और मॉक टेस्ट के माध्यम से की. वह हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करते थे और अपनी गलतियों से सीखते थे.
AIIMS Delhi में एडमिशन
गुनमय अब AIIMS दिल्ली में MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं. उसका लक्ष्य है कि वह सर्जरी या कार्डियोलॉजी जैसे क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर समाज की सेवा करें. उनका मानना है कि शिक्षा और स्वास्थ्य ही ऐसे क्षेत्र हैं जिनसे देश को मजबूती दी जा सकती है. यही कारण है कि परीक्षा के दिन उनके आत्मविश्वास और सटीकता ने उन्हें टॉप रैंक दिला दी.
ये भी पढ़ें: पिता IPS, पति IAS और खुद इंजीनियरिंग के बाद क्लियर किया UPSC, बगैर कोचिंग रचा इतिहास