NEET UG Answer Key 2025 OUT: नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं. आंसर की चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 7 मार्च 2025 तक का समय दिया गया था. इस परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को हुआ था. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स से आंसर की चेक कर सकते हैं.
NEET UG Answer Key ऐसे करें चेक
- नीट यूजी आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर NEET UG Answer Key 2025 के लिंक पर जाना होगा.
- इसके बाद Check Answer Key पर जाएं.
- अगले पेज पर आंसर की चेक करें.
- आंसर की चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
NEET UG Answer Key Objection: नीट यूजी आंसर की पर ऑब्जेक्शन
नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आंसर की चेक करने के बाद ऑब्जेक्शन भी फाइल कर सकते हैं. इन ऑब्जेक्शन को एग्जाम एक्सपर्ट द्वारा चेक किया जाएगा. इसके बाद ही रिजल्ट जारी होता है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) उम्मीदवारों को NEET UG प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद एक निश्चित समय सीमा के भीतर आपत्तियां दर्ज करने की अनुमति देती है. उम्मीदवारों को आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करनी होंगी और चुनौती दिए गए प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 का गैर-वापसीयोग्य शुल्क देना होगा.
ये भी पढ़ें: Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय