NEET Answer Key 2025 in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नेनीट यूजी 2025 (National Eligibility cum Entrance Test) 4 मई को पूरे देश में आयोजित किया. अब स्टूडेंट्स को अपनी आंसर-की का इंतजार है और वह इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि उन्होंने पेपर में कितने सवाल सही किए. अगर आप भी आंसर की का इंतजार कर रहे हैं तो लेख आपके लिए है. इसमें आप जानेंगे कि नीट एग्जाम में कोड संख्या और नीट आंसर की और रिजल्ट का क्या कनेक्शन है और नीट आंसर-की कैसे जारी होती है.
नीट आंसर-की में क्यों दिए जाते हैं कोड? (NEET Answer Key 2025)
नीट एग्जाम पेपर में कोड्स के हिसाब से आंसर-की अलग होती है, क्योंकि हर पेपर में सवालों का क्रम और विकल्प बदल जाते हैं. नीट की परीक्षा में छात्रों को अलग-अलग क्वेश्चन पेपर कोड दिए जाते हैं. यह कोड जैसे– 40, 41, Q1, R2, S3, W6 आदि होते हैं. पेपर कोड का उद्देश्य परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखना और सभी छात्रों को एक जैसा मौका देना होता है.
यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: नीट यूजी पेपर लीक…क्या है सच? NTA ने तोड़ी चुप्पी!
रिजल्ट से पहले नंबर का अनुमान (NEET Answer Key 2025)
अगर आपके पेपर पर भी कोड संख्या वाला था तो आपकी आंसर-की उसी हिसाब से जारी की जाएगी. NEET की Answer Key की मदद से छात्र अपने दिए गए उत्तर मिलाकर अनुमानित स्कोर निकाल सकते हैं. इससे रिजल्ट से पहले ही अंदाजा लग जाता है कि कितने नंबर आ सकते हैं.
कहां मिलेगी आंसर-की और कैसे देखें? (NEET Answer Key 2025)
नीट एग्जाम के बाद अब आंसर-की जारी जाएगी जोकि NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या फिर NEET की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध होगी. जैसे ही आंसर-की जारी होगी, आप वहां जाकर अपने प्रश्न पत्र कोड (जैसे 45, 46, 48) के अनुसार डाउनलोड कर सकेंगे.
स्कोर कैसे करें कैलकुलेट? (NEET Answer Key 2025)
- हर सही उत्तर के लिए 4 अंक जोड़ें
- हर गलत उत्तर पर 1 अंक काटें.
500 से अधिक सेंटर पर हुई है परीक्षा (NEET Answer Key 2025)
NEET UG 2025 4 मई 2025 को पूरे देश में आयोजित हुआ. नीट यूजी एग्जाम (NEET UG 2025) को इस वर्ष एग्जाम को लेकर कडे़ सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. देश में 500 से अधिक एग्जाम सेंटर बनाए गए थे और इन सभी केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई गई.
यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: नीट यूजी की तैयारी कैसे करें?