MPBSE MP Board 10th Result 2025 OUT in Hindi: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने कक्षा 10वीं के परिणाम 6 मई 2025 को सुबह 10 बजे घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इस वर्ष लगभग 9.5 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, और अब वे अपने स्कोर जानने के लिए उत्साहित हैं. MPBSE MP Board 10th Result 2025 OUT होने के बाद यहां आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं और आगे का प्रोसेस जान सकते हैं.
MP Board 10th Result 2025 OUT: कैसे चेक करें?
MP Board 10th Result 2025 OUT होने के बाद इस प्रकार चेक कर सकते हैं-
- सबसे पहले वेब पेज पर आधिकारिक पोर्टल mpbse.nic.in पर जाएं
- निर्धारित अनुसार mpbse.nic.in HSSC रिजल्ट 2025 टैब पर क्लिक करें
- अब लिंक पर क्लिक करने पर, आपको सही विवरण के साथ खाली फील्ड भरने होंगे
- सेक्योरिटी कोड फिल करें और फिर सबमिट टैब पर क्लिक करें
- स्कोर चेक करें और फिर भविष्य के लिए मार्कशीट पीडीएफ डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें- MP Board 10th Result 2025 OUT Soon Live: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, सीधे फोन में पाएं मार्कशीट, देखें आसान तरीका
रिजल्ट के लिए डिजिलॉकर पर रजिस्ट्रेशन (MPBSE Result 2025 on Digilocker)
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि जैसे बेसिक डिटेल्स डालनी होती हैं. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप ‘Education’ सेक्शन में जाकर MPBSE 10th Result 2025 आसानी से देख सकते हैं.
फेल होने पर करना होगा ये काम (MP Board Result 2025 OUT Soon)
एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में पास होने के लिए हर विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. हालांकि, एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को पूरक परीक्षा देनी होगी. दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले छात्रों को साल दोबारा देना होगा.
यह भी पढ़ें- CBSE 10th Result 2025 CBSE Board: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जल्द, चेक करने का आसान तरीका यहां