33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

MH CET Nursing 2024: अब 15 मार्च तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

MH CET Nursing 2024: एमएच नर्सिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 मार्च तक कर दी गई है. महाराष्ट्र राज्य सीईटी सेल ने नर्सिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा में भी छूट दी है.

MH CET Nursing 2024: एमएच नर्सिंग के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(MH CET) के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गई है. रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 15 मार्च तक कर दी गई है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – cetcel.mahacet.org पर आवेदन पत्र भर सकते हैं. महाराष्ट्र राज्य सीईटी सेल ने नर्सिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा में भी छूट दी है. पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 35 वर्ष और विकलांग व्यक्तियों के लिए 40 वर्ष थी. सीईटी सेल ने कहा कि एएनएम, जीएनएम, बीएससी (एन), एमएससी (एन), पीबीबी एससी (एन), पोस्ट बेसिक डिप्लोमा और नर्स प्रैक्टिशनर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई अधिकतम/ऊपरी आयु सीमा नहीं होगी.

MH CET Nursing 2024: ऐसे करें आवेदन

  • एमएच नर्सिंग सीईटी 2024 की आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org पर जाएं.
  • ‘ऑनलाइन सिस्टम’ टैब पर क्लिक करें और ‘उम्मीदवार पंजीकरण आयु 2024-25’ चुनें.
  • रजिस्टर करें और एमएच नर्सिंग सीईटी 2024 के लिए आवेदन पत्र भरें.
  • सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
  • सारे डॉक्यूमेंट और रजिस्ट्रेशन की कॉपी संभाल कर रखें.

MH CET Nursing 2024: आवेदन शुल्क

एमएच नर्सिंग सीईटी 2024 के आवेदन पत्र की पंजीकरण तिथि बढ़ाने का निर्णय राज्य सीईटी सेल ने लिया है. ये निर्णय उम्मीदवारों के शैक्षणिक हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया. रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे एक सीधा लिंक भी दिया गया है. प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि पहले 29 फरवरी,2024 थी. ओपन और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,000 रुपये है. एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया के लिए 800 रुपये का भुगतान करना होगा. हर जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcel.mahacet.org देख सकते हैं.

Also Read: SSC JHT Result 2023: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Also Read: JEE Mains 2024: अप्रैल सत्र के लिए अप्लाई करने का आखिरी दिन आज, तुरंत करें अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें