16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LPU में इंटरनेशनल बायोटेक कॉन्फ्रेंस, सस्टेनेबल फ्यूचर पर वैज्ञानिकों ने खींचा ध्यान

LPU International Biotech Conference: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी यानी एलपीयू ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि इनोवेशन और रिसर्च के मामले में वह देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक है. जालंधर में आयोजित इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बायोटेक्नोलॉजी से जुड़े देश-विदेश के बड़े नाम एक मंच पर जुटे.

LPU International Biotech Conference: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी यानी एलपीयू ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि इनोवेशन और रिसर्च के मामले में वह देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक है. LPU जालंधर में आयोजित इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में बायोटेक्नोलॉजी से जुड़े देश-विदेश के बड़े नाम एक मंच पर जुटे. कॉन्फ्रेंस का थीम था- “बायोइनोवेट: सस्टेनेबल विकास लक्ष्यों के लिए विज्ञान और समाज के बीच का ब्रिज”. दो दिनों तक चली यह खास मीटिंग कई अहम चर्चाओं और नए आइडियाज की गवाह बनी.

LPU में जुटे ग्लोबल साइंस लीडर्स

इस कॉन्फ्रेंस में कई अंतरराष्ट्रीय शिक्षा विशेषज्ञ, प्रख्यात वैज्ञानिक और इंडस्ट्री के बड़े चेहरे शामिल हुए. सभी ने मिलकर इस बात पर चर्चा की कि बायोटेक्नोलॉजी कैसे आने वाले समय में सस्टेनेबल डेवलपमेंट का मजबूत आधार बन सकती है. युवाओं ने भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी रिसर्च को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर पेश करने का मौका पाया.

एलपीयू के प्रो-वाइस चांसलर डॉ लोवी राज गुप्ता ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी का लक्ष्य ऐसी रिसर्च को बढ़ावा देना है जो पर्यावरण के अनुकूल हो और समाज को वास्तविक फायदा पहुंचाए. उन्होंने बताया कि आज के समय में सिर्फ नए प्रयोग करना काफी नहीं है. जरूरी यह है कि वह टिकाऊ भी हों और आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य दे सकें.

स्वदेशी रिसर्च पर जोर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सीएसआईआर आईआईआईएम जम्मू के निदेशक डॉ जबीर अहमद ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि भारत के पास बहुत बड़ा प्राकृतिक खजाना है. उन्होंने रिसर्चर्स से अपील की कि वे भारत के लोकल रिसोर्सेज और हर्बल बायोलॉजिकल एसेट्स पर रिसर्च बढ़ाएं. उनके अनुसार, अगर भारत स्वदेशी बायो-इनोवेशन को बढ़ावा देता है तो दुनियाभर में हेल्थ सेक्टर को game-changing लाभ मिलेंगे.

इस कार्यक्रम में सबसे दिलचस्प बात थी युवा रिसर्चर्स का उत्साह. वे अपने प्रोजेक्ट्स, पोस्टर्स और इनोवेटिव आइडियाज के साथ शामिल हुए. कई छात्रों ने बायोटेक्नोलॉजी के जरिए पर्यावरण संरक्षण, हेल्थकेयर और कृषि से जुड़े सस्टेनेबल सॉल्यूशंस पेश किए. बड़े वैज्ञानिकों ने भी उनकी सराहना की और उन्हें आगे बढ़ने की सलाह दी. इससे यह साफ दिखा कि भारत का विज्ञान भविष्य बेहद उज्ज्वल है.

यह भी पढ़ें: LPU ने क्रिस्प के साथ किया एमओयू, उच्च शिक्षा सुधार की दिशा में बड़ा कदम

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel