9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विचार, कूटनीति और सहयोग का केंद्र बना LPU, IIMUN जालंधर सम्मेलन 2025 में दिखी युवा ऊर्जा

LPU in IIMUN 2025: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी यानी एलपीयू हमेशा से देश के बड़े और सक्रिय शैक्षणिक संस्थानों में गिनी जाती है. इसी प्रतिष्ठा को आगे बढ़ाते हुए एलपीयू ने एक बार फिर युवा प्रतिभाओं को एक मंच देने का बेहतरीन काम किया है. हाल ही में यहां भारत के इंटरनेशनल नेशन यूनिफिकेशन मूवमेंट यानी IIMUN जालंधर कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया गया.

LPU in IIMUN 2025: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी यानी एलपीयू ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह देश के उन संस्थानों में से एक है जो लगातार युवाओं को बड़े मंच प्रदान करते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में यहां IIMUN जालंधर कॉन्फ्रेंस 2025 का आयोजन किया गया. तीन दिन चले इस कार्यक्रम में देश भर के अलग-अलग संस्थानों से 2000 से ज्यादा युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कैंपस में हर तरफ उत्साह, सीख और नई सोच की लहर देखने को मिली.

LPU in IIMUN 2025: अमीश त्रिपाठी ने युवाओं को दी प्रेरणा

सम्मेलन की खास बात थी प्रसिद्ध भारतीय लेखक और IIMUN के सलाहकार अमीश त्रिपाठी का संबोधन. उन्होंने युवाओं को बताया कि आज की दुनिया में ज्ञान और सहानुभूति का साथ-साथ चलना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि असली नेता वही है जो दिल और दिमाग दोनों से फैसले ले सके. अमीश त्रिपाठी के शब्दों ने मौजूद युवाओं को गहराई से प्रभावित किया और उनमें नई ऊर्जा का संचार किया.

कार्यक्रम में एलपीयू के वाइस चांसलर डॉ जसपाल सिंह संधू भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को वैश्विक मुद्दों पर सोचने और अपने विचार सामने रखने का मौका देते हैं. साथ ही उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि बदलते समय के साथ खुद को अपडेट रखना ही सफलता की कुंजी है. उनके साथ एग्जीक्यूटिव डीन डॉ सोरभ लखनपाल और IIMUN के सीनियर डायरेक्टर अर्श्यान मलिक भी शामिल हुए. सभी ने कार्यक्रम को बेहद सार्थक और प्रभावशाली बताया.

वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

तीन दिन के इस सम्मेलन में युवाओं ने कई समितियों में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों, कूटनीति, नीति निर्माण और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की. कई छात्रों ने अपने बेहतरीन विचारों और तार्किक दृष्टिकोण से सबका ध्यान आकर्षित किया. इसी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी खास बना दिया. भारत की विविध संस्कृति की झलक सभी को खूब पसंद आई.

LPU बना नई सोच

कुल मिलाकर, IIMUN जालंधर कॉन्फ्रेंस 2025 ने एलपीयू की पहचान को और मजबूत किया है. अब एलपीयू सिर्फ पढ़ाई का केंद्र नहीं, बल्कि विचारों, नेतृत्व, कूटनीति और सहयोग का सक्रिय मंच बन चुका है. इस तरह के आयोजन युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, उनकी सोच को विस्तार देते हैं और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर तरीके से तैयार करते हैं.

यह भी पढ़ें: LPU ने क्रिस्प के साथ किया एमओयू, उच्च शिक्षा सुधार की दिशा में बड़ा कदम

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel