Job Placement in Hindi: एनआईटी जमशेदपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड साल दर साल बेहतर होता जा रहा है. वर्ष 2024-25 के प्लेसमेंट सत्र में संस्थान का कुल प्लेसमेंट प्रतिशत 93.76% रहा. इस दौरान 725 से अधिक जॉब ऑफर मिले. यहां का सबसे ऊंचा सालाना पैकेज (CTC) 82 लाख रुपये रहा, जिससे यह साफ होता है कि छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अवसर मिल रहे हैं.
इस बार संस्थान में 260 से ज्यादा नामी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंचीं. इनमें Adobe, Deloitte, HSBC, Amazon और Reliance जैसी कंपनियां शामिल थीं. सबसे खास बात यह रही कि Materials and Metallurgical Engineering (MME) ब्रांच में 100% प्लेसमेंट हुआ. यानी इस ब्रांच के सभी छात्रों को नौकरी मिली. इसके अलावा अन्य ब्रांचों का प्लेसमेंट डेटा भी काफी मजबूत रहा जो इस प्रकार है,
सिविल इंजीनियरिंग (CE): 94.90%, कंप्यूटर साइंस (CSE): 93.04%, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (ECE): 90.29%, इलेक्ट्रिकल (EE): 92.59%, मैकेनिकल (ME): 91.50%, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल (PIE): 95.56%. इन आंकड़ों से यह साबित होता है कि NIT जमशेदपुर ने हर ब्रांच में एक संतुलित और सशक्त प्लेसमेंट प्रदर्शन किया है. खासकर MME ब्रांच का 100% प्लेसमेंट संस्थान की मजबूत अकादमिक और इंडस्ट्री-कनेक्शन को दर्शाता है.
पढ़ें: MNIT Placement: कंप्यूटर साइंस वाले भी रह गए पीछे, इस ब्रांच को हाईएस्ट पैकेज
PG में ECE ब्रांच ने CSE को पछाड़ा
एनआईटी सिस्टम में शामिल MNIT जयपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी लगातार बेहतर हो रहा है. खासकर वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र में यहां पोस्टग्रेजुएट (PG) स्तर पर Electronics and Communication Engineering (ECE) ब्रांच ने सबको चौंकाया. इस ब्रांच के एक छात्र को 33 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला, जो कि कंप्यूटर साइंस ब्रांच (CSE) के अधिकतम 30 लाख रुपये से भी अधिक था.
MNIT जयपुर से इस साल अधिकतम पैकेज 64 लाख रुपये प्रति वर्ष का गया, जो इसे देश के शीर्ष सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों की सूची में शामिल करता है. इस बार UG और PG दोनों स्तरों पर औसत पैकेज में 20% से अधिक की वृद्धि देखी गई है, जो कोविड-19 से पहले की तुलना में भी बेहतर है.
इस वर्ष की प्लेसमेंट प्रक्रिया में 250 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया. इनमें Adobe, MathWorks, MediaTek, Flipkart, GAIL, Tata Motors, Amazon, Airtel, Mercedes Benz, Hero MotoCorp, Deloitte और Oracle जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल थीं.
यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि MNIT जयपुर का उद्योगों के साथ तालमेल लगातार मजबूत हो रहा है और यह संस्थान विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में बेहतर हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Best BTech College: कंप्यूटर साइंस वाले रह गए पीछे, NIT जमशेदपुर में इस ब्रांच को मिला 100% प्लेसमेंट
Job Placement in Hindi: CSE ही नहीं, अन्य ब्रांचों की भी डिमांड
इन दोनों एनआईटी की रिपोर्ट से एक बात तो साफ है कि आज के समय में सिर्फ कंप्यूटर साइंस ही नहीं, बल्कि अन्य ब्रांचों जैसे मेटलर्जिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में भी जबरदस्त संभावनाएं हैं. ऐसे में छात्रों को ब्रांच का चुनाव करते वक्त सिर्फ मार्केट ट्रेंड नहीं, बल्कि कॉलेज की ब्रांच-वार प्लेसमेंट रिपोर्ट और अपनी रुचि का भी ध्यान रखना चाहिए.

