25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: इसरो में बंपर बहाली, 1.42 लाख तक मिलेगी सैलरी

Sarkari Naukri: ISRO में टेक्निकल, साइंटिफिक और लाइब्रेरी असिस्टेंट के 85 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 18 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. वेतन 44,900 से 1,42,400 तक मिलेगा.

Sarkari Naukri: अगर आप विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अंतर्गत विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) ने टेक्निकल असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट और लाइब्रेरी असिस्टेंट-ए के कुल 85 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 18 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण

  • टेक्निकल असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स): 27 पद
  • टेक्निकल असिस्टेंट (मैकेनिकल): 27 पद
  • टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर साइंस): 12 पद
  • टेक्निकल असिस्टेंट (केमिकल): 8 पद
  • टेक्निकल असिस्टेंट (सिविल, ऑटोमोबाइल, रेफ्रिजरेशन/एसी): 4 पद
  • साइंटिफिक असिस्टेंट (फिजिक्स/केमिस्ट्री): 5 पद
  • लाइब्रेरी असिस्टेंट-ए: 2 पद

शैक्षणिक योग्यता

टेक्निकल असिस्टेंट पदों के लिए संबंधित विषय में फर्स्ट क्लास डिप्लोमा अनिवार्य है. साइंटिफिक असिस्टेंट पदों के लिए संबंधित विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए, वहीं लाइब्रेरी असिस्टेंट पद के लिए लाइब्रेरी साइंस में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन आवश्यक है.

कितनी होगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार ₹44,900 से ₹1,42,400 तक मासिक वेतन मिलेगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार के अन्य भत्ते और प्रमोशन की सुविधा भी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में दो चरण में होगी—

  1. लिखित परीक्षा: 90 मिनट की परीक्षा में कुल 80 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे. हर सही उत्तर पर एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 0.33 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
  2. स्किल टेस्ट: इसमें उम्मीदवार की प्रैक्टिकल जानकारी की जांच की जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार vssc.gov.in पर जाकर “RMT 335” भर्ती लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए वैध मोबाइल नंबर और ईमेल की जरूरत होगी. आवेदन पत्र भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क भुगतान के बाद फॉर्म सबमिट करें. कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट लेना न भूलें.

Also Read: UPSC IAS: आईएएस Officer कैसे बनें? UPSC Crack करने के लिए हर Aspirant को पता होनी चाहिए ये बातें

Also Read: Latest AI Courses: B.Tech से लेकर Certificate तक, हर स्टूडेंट के लिए है AI कोर्स, मिलती है अच्छी सैलरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel