22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC IAS: आईएएस Officer कैसे बनें? UPSC Crack करने के लिए हर Aspirant को पता होनी चाहिए ये बातें

UPSC IAS Officer बनना देश की सबसे प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है. UPSC की परीक्षा कठिन जरूर है, लेकिन सही रणनीति, नियमित अध्ययन और स्मार्ट तैयारी से यह सफर आसान बन सकता है. अगर आप IAS बनने का सपना देख रहे हैं, तो आज से ही तय प्लान और सही गाइड के साथ शुरुआत करें. सफलता जरूर मिलेगी.

UPSC IAS in Hindi: भारत में सरकारी नौकरी में IAS यानी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस को सबसे ऊपर माना जाता है. हर वर्ष लाखों कैंडिडेट्स यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं. UPSC IAS Officer की जाॅब भारत की सबसे प्रतिष्ठित और जिम्मेदार सरकारी सेवाओं में से एक है. अगर आप भी एक IAS अधिकारी बनना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है. यहां हम बताएंगे कि IAS बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए, कौन-सी परीक्षा देनी होती है और कैसे तैयारी करें के बारे में.

IAS Officer कौन होता है? (How to Become IAS in Hindi)

IAS अधिकारी भारत सरकार और राज्य सरकार में प्रशासनिक जिम्मेदारियों को निभाते हैं. ये अफसर जिले के डीएम (District Magistrate), सचिव (Secretary), और कई बड़े पदों पर काम करते हैं. इनका मुख्य काम होता है-

  • सरकारी नीतियों को लागू करना
  • विकास कार्यों की निगरानी करना
  • कानून-व्यवस्था बनाए रखना
  • जनता की समस्याओं का समाधान करना.

इसे भी पढ़ें- IAS Best Teacher: ये हैं UPSC टॉपर्स की असली ‘गुरु मां’, Shubhra Ranjan के पढ़ाने का अंदाज देख हो जाएंगे फैन

IAS Officer बनने के लिए योग्यता (UPSC IAS in Hindi)

  • शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना जरूरी है.
  • आयु सीमा: सामान्य वर्ग: 21 से 32 वर्ष, OBC: 21 से 35 वर्ष, SC/ST: 21 से 37 वर्ष.
  • राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक होना जरूरी है.

IAS Officer कैसे बनें? (UPSC IAS in Hindi)

IAS Officer कैसे बनें? (UPSC IAS in Hindi) के बारे में यहां बताया जा रहा है-

UPSC सिविल सेवा परीक्षा दें

IAS बनने के लिए UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा ली जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा (CSE) पास करनी होती है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): इसमें दो पेपर होते हैं- सामान्य अध्ययन और CSAT. यह स्क्रीनिंग टेस्ट होता है. इसके बाद मुख्य परीक्षा (Mains) होती है और इसमें इसमें 9 पेपर होते हैं (निबंध, वैकल्पिक विषय, सामान्य अध्ययन आदि). सभी पेपर लिखित होते हैं. बाद में साक्षात्कार (Interview) होता है. चयनित उम्मीदवारों का पर्सनालिटी टेस्ट लिया जाता है.

सिलेबस को अच्छी तरह समझें

IAS की तैयारी के लिए जरूरी विषय हैं और उनकी तैयारी जरूरी है. इनमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, करंट अफेयर्स और निबंध लेखन आदि शामिल है. इन सब्जेक्ट्स का सिलेबस UPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

नियमित पढ़ाई करें और नोट्स बनाएं

  • हर दिन पढ़ने की आदत डालें
  • विषयों के अनुसार छोटे-छोटे नोट्स बनाएं
  • करंट अफेयर्स के लिए अखबार और मासिक पत्रिकाएं पढ़ें

मॉक टेस्ट और बीते वर्षों के पेपर हल करें

  • टाइम मैनेजमेंट और उत्तर लिखने की प्रैक्टिस के लिए मॉक टेस्ट दें
  • पिछली परीक्षाओं के पेपर हल करके पैटर्न समझें.

सही स्टडी मटेरियल और गाइडेंस चुनें

  • NCERT किताबें, स्टैंडर्ड बुक्स और ऑनलाइन कोर्स की मदद लें
  • कोचिंग भी ज्वाइन कर सकते हैं.

IAS Officer बनने के बाद करियर कैसे होता है? (UPSC IAS in Hindi)

IAS बनने के बाद आप इन पदों पर कार्य कर सकते हैं:

  • जिलाधिकारी (DM)
  • उप सचिव / सचिव
  • मंत्रालयों में नीति निर्माण
  • राज्य सरकार और केंद्र सरकार में विभिन्न पद.

IAS की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी टिप्स

UPSC IAS in Hindi की तैयारी करने वालों के लिए जरूरी टिप्स इस प्रकार है-

  • धैर्य बनाए रखें, तैयारी में निरंतरता रखें
  • अखबार और न्यूज से अपडेट रहें
  • लेखन और बोलने की कला सुधारें
  • तनाव न लें और हेल्थ का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें- Success Story: मुश्किलें थीं…पर नहीं मानी हार, पहले JEE और फिर UPSC Topper बना चायवाले का बेटा

यह भी पढ़ें- BE vs BTech: इंजीनियरिंग की दो बड़ी डिग्रियां, कौन-सा कोर्स आपके लिए सही है? देखें डिटेल में

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel