ePaper

छूट न जाए 70000 से ज्यादा पदों पर नौकरी पाने का मौका, इन भर्तियों के लिए तुरंत करें अप्लाई

23 Jan, 2026 5:21 pm
विज्ञापन
Sarkari Naukri 2026

ऑफिस स्टाफ की सांकेतिक फोटो (AI Generated)

Sarkari Naukri 2026: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. पुलिस विभाग से लेकर राजस्व विभाग तक 70000 से ज्यादा पदों पर नौकरी पाने का शानदार मौका है. इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में जारी है. आइए जानते हैं ये भर्तियां किन-किन विभागों में निकली हैं.

विज्ञापन

Sarkari Naukri 2026: 12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी जारी है. कई भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है. ऐसे में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवा वैकेंसी डिटेल्स देख सकते हैं. यहां विभाग का नाम, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की आखिरी तारीख और योग्यता के साथ-साथ सैलरी के बारे में भी जान सकते हैं.

Sarkari Naukri 2026: हरियाणा कांस्टेबल की वैकेंसी

हरियाणा के पुलिस विभाग में कांस्टेबल के खाली पदों पर भर्तियां निकली हैं. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) की तरफ से कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (Haryana Police GD Constable) के कुल 5500 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसमें आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2026 को बंद हो जाएगी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाना होगा. कांस्टेबल के पद पर 12वीं पास और HSSC CET सर्टिफिकेट रखने वाले आवेदन कर सकते हैं.

HSSC Haryana Police Constable Recruitment

UP Lekhpal Bharti 2026: यूपी में लेखपाल की भर्तियां

उत्तर प्रदेश के राजस्व विभाग में लेखपाल के 7994 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है. इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाना होगा. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. यूपी लेखपाल भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2026 तक जारी है.

UP Police Constable Recruitment 2026: कांस्टेबल की भर्ती

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से पुलिस विभाग में कांस्टेबल की बंपर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के माध्यम से राज्य में कुल 32,679 पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए 30 जनवरी 2026 तक का समय है. यूपी पुलिस कांस्टबल भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाना होगा.

BSSC Inter Level Exam: बिहार में इंटर लेवल एग्जाम के लिए आवेदन

बिहार के विभिन्न सरकारी विभागों में इंटर लेवल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 24492 पदों पर भर्तियां होंगी. इसमें आवेदन करने के लिए अब 29 जनवरी 2026 तक का समय मिला है. हालांकि. इस भर्ती के लिए 15 अक्टूबर 2025 से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने का मौका, Salary होगी 1 लाख, यहां करें Apply

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें