RPSC Assistant Teacher Exam 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2025 में सहायक प्रोफेसर (कॉलेज एजुकेशन विभाग) पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया है. इस भर्ती के तहत कुल 574 पद 30 विभिन्न विषयों में विज्ञापित किए गए हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवार 19 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
RPSC Assistant Teacher Exam 2025: आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 2025 से शुरू हुई थी और अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2025 मध्यरात्रि तक है. पात्र उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन करना होगा. पिछली बार जारी विज्ञापन 13 दिसंबर 2024 को सेवा नियमों में बड़े बदलाव के कारण रद्द कर दिया गया था. इस कारण 1,70,664 आवेदन निरस्त किए गए. अब नए विज्ञापन के अनुसार सभी इच्छुक उम्मीदवारों को फिर से ऑनलाइन आवेदन करना होगा, चाहे उन्होंने पहले आवेदन किया हो या नहीं.
RPSC Assistant Teacher Exam 2025: परीक्षा की तिथियां और डिटेल
परीक्षा 1 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी. यह परीक्षा पहले घोषित परीक्षा कैलेंडर के अनुसार ही संपन्न होगी. आयोग के सचिव के अनुसार, नया विज्ञापन पिछले विज्ञापन के आधार पर ही जारी किया गया है, जिसमें न्यूनतम अंक की आवश्यकता जोड़ने का बदलाव शामिल है. पदों की संख्या और विषयवार विवरण भी समान है.
इसे भी पढ़ें- NEET Round 3 रजिस्ट्रेशन आज से, तैयार रखें ये Documents नहीं तो टूट जाएगा डाॅक्टर बनने का सपना
RPSC Assistant Teacher Exam 2025: सब्जेक्ट वाइज पोस्ट की डिटेल
भूगोल में 60 पद हैं, हिंदी में 58, रसायन विज्ञान में 55, राजनीति विज्ञान में 52, वनस्पति विज्ञान में 42 और प्राणी विज्ञान में 38 पद उपलब्ध हैं. इतिहास के लिए 31, संस्कृत के लिए 26 और गणित तथा समाजशास्त्र में 24-24 पद हैं. अन्य विषयों जैसे अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, एबीएसटी, गृह विज्ञान, भौतिकी, कानून, प्रबंधन, उर्दू, ड्रॉइंग और पेंटिंग, दर्शनशास्त्र, संगीत, प्रशासन, वस्त्र रंजक और नृत्य में भी पद उपलब्ध हैं.
RPSC Assistant Teacher Exam 2025: महत्वपूर्ण बिंदु
उम्मीदवारों को ध्यान रखना चाहिए कि सभी आवश्यक दस्तावेज और शैक्षणिक प्रमाण ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य है. चयन प्रक्रिया के लिए परीक्षा में अंक और पात्रता का निर्धारण सेवा नियमों के अनुसार किया जाएगा. इस भर्ती में सफलता पाने वाले उम्मीदवार राजस्थान के कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त होंगे और राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र में योगदान देंगे.
इसे भी पढ़ें- DU NCWEB Admission 2025: BA और BCom में एडमिशन के लिए स्पेशल ड्राइव लिस्ट आउट, देखें Cut-Off

