13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1 लाख तक की सैलरी के लिए यहां करें आवेदन, Oil India में Grade A, B, C के पदों पर निकली Vacancy

Oil India Recruitment 2025: ऑयल इंडिया ने 102 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी के पदों पर भर्ती होगी. हालांकि, नौकरी हासिल करने के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा वाली क्राइटेरिया को पूरा करना होगा. चुने गए कैंडिडेट्स की सैलरी 50 हजार से शुरू होकर एक लाख तक हो सकती है. आवेदन करने से पहले देखें डिटेल्स.

Oil India Recruitment 2025: आज के समय में नौकरी मिलना काफी मुश्किल है क्योंकि जितनी वैकेंसी है, उससे कहीं ज्यादा आवेदन करने वालों की संख्या. ऐसे में हर एक वैकेंसी पर युवाओं की नजर रहती है. अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. ऑयल इंडिया लिमिटेड ने ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी (Oil India Grade A, B, C Recruitment) में 100 से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले इस भर्ती संबंधित सभी जानकारी हासिल कर लें. 

Oil India Recruitment Post Details: पदों का विवरण 

ऑयल इंडिया की इस भर्ती के जरिए कुल 102 पदों पर नियुक्ति होगी. इनमें सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और कॉन्फिडेंशियल सेक्रेटरी के पद शामिल हैं. यहां देखें विवरण- 

  • सुपरिटेंडेंट इंजीनियर – 3 पद
  • सीनियर ऑफिसर – 97 पद
  • कॉन्फिडेंशियल सेक्रेटरी- 1 पद
  • हिंदी ऑफिसर- 1 पद

Oil India Recruitment Age Limit: आयु सीमा 

  • ग्रेड सी – अधिकतम 37 वर्ष
  • ग्रेड बी- अधिकतम 34 वर्ष 
  • ग्रेड ए – अधिकतम 42 वर्ष 

आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी. एससी और एसटी उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी को 3 साल, दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल और पूर्व सैनिकों को 5 साल तक की छूट दी जाएगी. 

Oil India Recruitment Eligibility: शैक्षणिक योग्यता 

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय है. उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग, फाइनेंस, एचआर, आईटी, लॉ या जियोलॉजी में बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए. वहीं, कुछ पदों के लिए आईसीएआई, आईसीएसआई, एमबीए या पीजीडीएम जैसी प्रोफेशनल डिग्री अनिवार्य है.

Oil India Recruitment Application fees: आवेदन शुल्क 

वहीं आवेदन शुल्क भी अलग-अलग तय की गई है. जहां एक तरफ सामान्य और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं दूसरी ओर एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईडब्ल्यूएस और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन बिल्कुल मुफ्त है.

Oil India Recruitment Selection Process: क्या है चयन प्रक्रिया? 

चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) देनी होगी और दूसरे चरण में इंटरव्यू. दोनों चरणों में चुने गए कैंडिडेट्स को अंतिम रूप से सेलेक्ट किया जाएगा. 

Oil India Recruitment Salary: सैलरी 

  • ग्रेड ए – 50 हजार से 1.6 लाख रुपये हर महीने 
  • ग्रेड बी – 60 हजार से 1.8 लाख रुपये हर महीने 
  • ग्रेड सी-  80 हजार से 2.2 लाख रुपये हर महीने 

यह भी पढ़ें- Engineers के 1500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, देखें सैलरी, योग्यता और आयु सीमा

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel