22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Engineers के 1500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, देखें सैलरी, योग्यता और आयु सीमा

Power Grid Vacancy 2025: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Powergrid) की ओर से 1500 से अधिक पदों पर जबरदस्त भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. पावर ग्रिड में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है.

Power Grid Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए काम की खबर है. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Powergrid) की ओर से 1500 से अधिक पदों पर जबरदस्त भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत फील्ड इंजीनियर और फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो सभी डिटेल्स जान लें. 

Power Grid Vacancy 2025: आवेदन प्रक्रिया और समय

ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है. शुरूआत हुई 27 अगस्त 2025 से. आखिरी तारीख है 17 सितंबर 2025, रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक. यह कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका है. 

Power Grid Vacancy 2025: पदों का विवरण 

  • फील्ड इंजीनियर- इलेक्ट्रिकल: 532 पद
  • फील्ड इंजीनियर – सिविल: 198 पद
  • फील्ड सुपरवाइजर– इलेक्ट्रिकल: 535 पद
  • फील्ड सुपरवाइजर – सिविल: 193 पद
  • फील्ड सुपरवाइजर  – इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन: 85 पद

Power Grid Vacancy 2025: पात्रता और योग्यता

  • फील्ड इंजीनियर- इलेक्ट्रिकल या सिविल में B.Tech/B.E या समकक्ष B.Sc (Engineering) डिग्री, कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स.
  • फील्ड सुपरवाइजर – इलेक्ट्रिकल, सिविल या E&C में डिप्लोमा, कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स वाला होना जरूरी.

Power Grid Vacancy 2025: आयु सीमा

उपरी आयु सीमा 29 वर्ष है (17 सितंबर 2025 तक). आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट लागू है.

Power Grid Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया

दोनों पोस्टों के लिए Common FTE लिखित परीक्षा (Common Fixed Term Employee Written Test) होगी. केवल Field Engineer के लिए अतिरिक्त इंटरव्यू भी होगा. आखिर में मेरिट लिस्ट के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा.

Power Grid Vacancy 2025: वेतन और लाभ

फील्ड इंजीनियर की शुरुआती सैलरी 30,000 रुपये बेस पे है, जिसमें Industrial DA, HRA और 35 प्रतिशत तक के perks मिलेंगे. कुल वार्षिक पैकेज करीब 8.9 लाख रुपये तक हो सकता है. वहीं फील्ड सुपरवाइजर की शुरुआती सैलरी 23,000 रुपये बेस पे, अन्य भत्तों के साथ, कुल वार्षिक पैकेज लगभग 6.8 लाख रुपये तक.

यह भी पढ़ें- 7000 से अधिक पदों पर निकली जबरदस्त शिक्षक भर्ती, आवेदन करने से पहले देखें डिटेल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel