11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विकास अधिकारी के पद पर वैकेंसी, सैलरी होगी 47000 से ज्यादा

MPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) की तरफ से बाल विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 258 खाली पदों पर भर्तियां होंगी.

MPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन यानी MPSC ने बाल विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए MPSC Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के जरिए कुल 258 खाली पदों को भरा जाएगा. यह नौकरी न सिर्फ सम्मानजनक है बल्कि इसमें सैलरी और सरकारी सुविधाएं भी काफी अच्छी मिलती हैं.

MPSC Recruitment 2025:कहां होगी पोस्टिंग?

MPSC के तहत Child Development Officer के कुल 258 पद निकाले गए हैं. चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों और विभागों में की जाएगी. यह भर्ती राज्य स्तर की है, इसलिए महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक शानदार अवसर है.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर MPSC Recruitment 2025 से जुड़ा नोटिफिकेशन खोलें.
  • नोटिफिकेशन पढ़कर अपनी योग्यता और अन्य शर्तें जांच लें.
  • Apply Online लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

MPSC Recruitment 2025 Notification Check Here

योग्यता और उम्र सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. उम्र सीमा MPSC के नियमों के अनुसार तय की जाएगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी दी जाएगी. उम्र से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखना चाहिए.

बाल विकास अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी दी जाएगी. इस पद का पे स्केल 47,600 रुपये से शुरू होकर 1,51,100 रुपये तक है. इसके अलावा महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलेंगी. यही वजह है कि यह नौकरी युवाओं के बीच काफी पसंद की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार में पंचायती राज विभाग में नौकरी के लिए जल्द करें अप्लाई, सैलरी 60000 से ज्यादा

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel