Bihar Sarkari Naukri 2025 in Hindi: बिहार सरकार जल्दी ही युवाओं को बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियों (Sarkari Naukri) का मौका देने जा रही है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें कई विभागों की रिक्तियों की समीक्षा की गई. इनमें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, कृषि, पशुपालन, मत्स्य विभाग, सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, लघु जल संसाधन और गन्ना उद्योग जैसे विभाग शामिल हैं. यहां आप विभाग और पोस्ट आदि के बारे में लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं.
बिहार में सरकारी नौकरी (Bihar Sarkari Naukri 2025)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में 50 हजार से अधिक रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से खाली पदों की पूरी जानकारी मांगी है ताकि एक साथ ज्यादा से ज्यादा भर्तियां की जा सकें. अब कई विभागों ने अपने-अपने रिक्त पदों की सूची तैयार करके आयोगों को भेज दी है. रोस्टर क्लियर करने के बाद जल्द ही इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Police Constable Bharti 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में बढ़े पद, अब इस दिन तक करें आवेदन
इन विभागों में इतने पद (Government Job in Bihar 2025)
सबसे ज्यादा खाली पद पंचायती राज विभाग में हैं और यहां 16,496 भर्तियां होनी हैं. इसके बाद ग्रामीण विकास विभाग में 14,667, कृषि विभाग में 7,543, जल संसाधन विभाग में 6,931 और लघु जल संसाधन विभाग में 6,645 पद खाली हैं. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में 4,988, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में 3,606 पद, सहकारिता विभाग में 1,477, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 1,466 पद और गन्ना उद्योग विभाग में 740 पोस्ट हैं. बता दें कि पोस्ट की संख्या जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक करें और ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
बिहार सरकारी नौकरी 2025: योग्यता (Bihar Sarkari Naukri 2025 in Hindi)
बिहार सरकार की आने वाली भर्तियों के लिए अलग-अलग पदों की योग्यता, उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया अलग होगी. अधिकतर पदों पर चयन लिखित परीक्षा या मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. आवेदन से पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ना चाहिए, जिसमें परीक्षा का पूरा सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. इससे अभ्यर्थियों को सही तैयारी करने और आवेदन में गलती से बचने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें- GOOGLE Jobs 2025: गूगल में Software Engineer बनने का मौका, सैलरी लाखों में