Rajasthan Police Constable Bharti 2025 in Hindi: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. विभाग ने 11 जिलों में 383 पदों की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा आवेदन तिथि भी बढ़ा दी गई है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. यहां आप आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी और पुलिस कांस्टेबल के पदों की भी लेटेस्ट अपडेट देख सकते हैं.
अब इतने पद (Rajasthan Police Constable Bharti 2025)
लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, Rajasthan Police Constable Bharti 2025 में अब कुल पदों की संख्या 9,617 से बढ़कर 10,000 हो गई है. इसके साथ ही आवेदन की अंतिम तारीख भी बढ़ा दी गई है. अब इच्छुक उम्मीदवार 25 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए पहले यह तारीख 17 मई थी.
यह भी पढ़ें- GOOGLE Jobs 2025: गूगल में Software Engineer बनने का मौका, सैलरी लाखों में
Rajasthan Police Constable Bharti 2025 के लिए योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की होनी चाहिए. साथ ही राजस्थान की CET (12वीं स्तर) परीक्षा पास होना जरूरी है.
राजस्थान पुलिस भर्ती 2025: चयन प्रक्रिया और आवेदन फीस
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (शारीरिक परीक्षा) देना होगा और उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. आवेदन फीस सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 600 रुपये और एससी और एसटी के लिए 400 रुपये है.
Rajasthan Police Constable Bharti 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न
- परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे, जो मल्टीपल चॉइस (MCQ) टाइप होंगे.
- पेपर कुल 150 अंकों का होगा.
- रीजनिंग और कंप्यूटर से जुड़े 60 सवाल (60 अंक)
- राजस्थान सामान्य ज्ञान से 45 सवाल (45 अंक)
- सामान्य जागरूकता से 45 सवाल (45 अंक)
- गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे (नेगेटिव मार्किंग).
यह भी पढ़ें- Amazon WFH Job: अमेजन में नौकरी…घर से 5 दिन काम, इस पोस्ट पर मिल रही अच्छी सैलरी