29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JEE Mains Answer Key OUT: जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा का आंसर की जारी, यहां से करें डाउनलोड

JEE Mains Answer Key OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2025 पेपर 2A और 2B की आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी की है. उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉगिन कर उत्तर देख सकते हैं और 16 मई तक प्रति प्रश्न 200 रुपए का शुल्क देकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

JEE Mains Answer Key OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज, 14 मई को JEE Main 2025 सत्र 2 के पेपर 2A और 2B की आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की देखने और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा, इसके लिए आसान स्टेप्स नीचे आर्टिकल में आपको मिल जाएंगे.

आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 2 के पेपर 2A (B.Arch) और 2B (B.Planning) की आंसर की के साथ छात्रों की रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी है. छात्र इनका उपयोग करके अपने संभावित नंबरों की गणना कर सकते हैं. अगर कोई छात्र आंसर की से संतुष्ट नहीं है, तो वह 16 मई 2025 रात 11:50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आपत्ति दर्ज कर सकता है.

ध्यान रखें, हर सवाल पर आपत्ति जताने के लिए 200 रुपये का शुल्क देना होगा, जो वापस नहीं किया जाएगा. NTA छात्रों की आपत्तियों की जांच के बाद संशोधित आंसर की जारी करेगा और फिर उसी आधार पर पेपर 2A और 2B के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

आंसर की पर ऑब्जेक्शन कैसे दर्ज करें ?

अगर आप जेईई मेन 2025 सेशन 2 की आंसर की पर किसी सवाल पर ऑब्जेक्शन दर्ज करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फाॅलो करें:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए लिंक ‘Answer Key Challenge’ या ‘उत्तर कुंजी से संबंधित चुनौतियां’ पर क्लिक करें.
  • अब अपने आवेदन नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें.
  • पेपर 2A (B.Arch) और पेपर 2B (B.Planning) के प्रश्न ID को देखें.
  • ‘सही विकल्प’ कॉलम में NTA का उत्तर दिया होगा.
  • जिस उत्तर से आप सहमत नहीं हैं, उस पर टिक करें और सही विकल्प चुनें.
  • अपना पक्ष साबित करने के लिए सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स को एक PDF फाइल में अपलोड करें.
  • फिर सब्मिट पर क्लिक करें.
  • सारी जानकारी चेक करने के बाद ‘फीस का भुगतान करें’ पर क्लिक करें.

Also Read: Amazon WFH Job: अमेजन में नौकरी…घर से 5 दिन काम, इस पोस्ट पर मिल रही अच्छी सैलरी

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, फाॅरेस्ट रेंज ऑफिसर बनने के लिए तुरंत कर लें अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel