JEE Advanced 2025 Topper Rajit Gupta in Hindi: जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परिणाम के साथ ही ऑल इंडिया रैंक, कटऑफ और टाॅपर लिस्ट भी जारी की जाएगी. इस बार JEE Advanced 2025 Topper यानि ऑल इंडिया रैंक-1 रजित गुप्ता ने हासिल की है. उनका सपना टाॅप इंजीनियरिंग काॅलेज में पढ़ने का है. यहां आपको रजित गुप्ता की सफलता की कहानी (JEE Advanced 2025 Topper Rajit Gupta) बताई जा रही है जो प्रेरणादायी है.
कोटा के निवासी हैं रजित (JEE Advanced 2025 Topper)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेईई एडवांस्ड 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 कोटा के रहने वाले रजित गुप्ता की है. कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री से ही ऑल इंडिया रैंक 2 भी कोटा से ही है. JEE Advanced 2025 Topper Rajit Gupta कोटा के रहने वाले हैं. उनके पिता भी इंजीनियर हैं और उनकी माता प्रोफेसर हैं. उन्होंने 360 में से 332 स्कोर किया है.
यह भी पढ़ें- JoSAA Counselling 2025: IIT और NIT के इतने काॅलेजों के लिए जोसा काउंसलिंग कल से, यहां देख लें पूरा शेड्यूल
ऐसा था पढ़ाई का शेड्यूल (JEE Advanced 2025 Topper Success Story)
रजित ने कहा कि पढ़ाई के लिए वह कभी टाइट शेड्यूल का पालन नहीं करते थे और जब उनका मन होता था तभी पढ़ते थे. हालांकि जितनी देर वह पढ़ते थे तो फोकस के साथ पढ़ाई करते थे. उन्होंने कभी भी पढ़ाई को लेकर स्ट्रिक्टली शेड्यूल नहीं फाॅलों किया क्योंकि उनका मानना है कि कई बार इससे प्रेशर बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें- JEE Advanced 2025 Topper: जेईई एडवांस्ड में किसने किया टाॅप? यहां मिलेगी टाॅपर लिस्ट
कैसे देखें JEE एडवांस्ड 2025 रिजल्ट (JEE Advanced Result 2025)
अगर आपने JEE एडवांस्ड 2025 की परीक्षा दी है तो अपना रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर “JEE Advanced 2025 Result” वाले लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा.
- आगे की प्रक्रिया के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
- रिजल्ट में आपको प्राप्त अंक, कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) और कैटेगरी रैंक लिस्ट की जानकारी मिलेगी.