22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Closed: छात्रों की बल्ले-बल्ले! 2 दिन की मिल रही छुट्टी, देखें किन राज्यों में स्कूल रहेंगे बंद?

Janmashtami 2025 School Holiday: जन्माष्टमी 2025 पर कई राज्यों में स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी का ऐलान हुआ है. छात्र और अभिभावक इस मौके का भरपूर आनंद लेने की तैयारी कर रहे हैं. छुट्टियों की लिस्ट (School Closed) में अलग-अलग राज्यों की तिथियां शामिल हैं. जानें, आपके स्कूल में कब है छुट्टी.

Janmashtami 2025 School Holiday: जन्माष्टमी का पावन पर्व, पूरे देश में बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. साल 2025 में यह त्योहार शनिवार, 16 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन श्रद्धालु व्रत रखते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं और श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंगों का मंचन किया जाता है. खासकर मथुरा और वृंदावन में इसका उत्सव अद्भुत नजारा पेश करता है. इस दिन कई राज्यों में स्कूल-काॅलेज की छुट्टी होती है. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी अवकाश रहता है. अगर आप भी छुट्टी की जानकारी (School Closed) करना चाहते हैं तो यहां लिस्ट देखें.

किन राज्यों में रहेगा अवकाश? (Janmashtami 2025 School Holiday)

भारत में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अधिकार राज्यों के पास होता है, इसलिए जन्माष्टमी की छुट्टी हर जगह एक जैसी नहीं होती. 16 अगस्त 2025 को जिन राज्यों में स्कूल, कॉलेज और कई जगह सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. उनकी जानकारी इस प्रकार है-

  • गुजरात (अहमदाबाद)
  • ओडिशा (भुवनेश्वर)
  • तमिलनाडु (चेन्नई)
  • उत्तराखंड (देहरादून)
  • सिक्किम (गंगटोक)
  • तेलंगाना व आंध्र प्रदेश (हैदराबाद)
  • राजस्थान (जयपुर)
  • उत्तर प्रदेश (कानपुर, लखनऊ)
  • पश्चिम बंगाल (कोलकाता)
  • बिहार (पटना)
  • छत्तीसगढ़ (रायपुर)
  • झारखंड (रांची)
  • मेघालय (शिलांग)
  • हिमाचल प्रदेश (शिमला).

यह भी पढ़ें- CBSE Exams: APAAR ID क्या है और छात्रों के लिए क्यों जरूरी है? जानें यहां

कैसे मिल रही 2 दिन की छुट्टी? (School Closed 2025)

इन राज्यों में शनिवार को जन्माष्टमी पर छुट्टी (Janmashtami 2025 School Holiday) के अलावा अगले दिन रविवार को छुट्टी पड़ रही है. इसलिए छात्रों को 2 दिन की छुट्टी मिल रही है. छात्र और परिवार मंदिर दर्शन, भक्ति संगीत, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, और कृष्ण लीलाओं में हिस्सा लेते हैं. कई स्कूल छुट्टी से पहले विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जिसमें बच्चों को जन्माष्टमी के महत्व और श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरक कहानियां बताई जाती हैं.

क्या करें छात्र और अभिभावक? (School Closed 2025)

ऊपर दिए गए राज्यों में जन्माष्टमी की छुट्टी की जानकारी विभिन्न राज्यों के आधिकारिक अवकाश कैलेंडर और शिक्षा विभाग की अधिसूचनाओं पर आधारित है. आप एक बार स्कूल-काॅलेज के ऑफिशियल कैलेंडर या फिर प्रिंसिपल से संपर्क करें. हालांकि कुछ राज्यों में 16 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश घोषित नहीं किया गया है और वहां पर सामान्य दिनों की तरह शिक्षण संस्थान व सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- UPSC Mains में तनाव से बचने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, जानें Toppers का सीक्रेट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel