10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC Mains में तनाव से बचने के लिए ये 5 तरीके, जानें Toppers का सीक्रेट

UPSC Mains 2025 की तैयारी के दौरान तनाव को संभालना सफलता की कुंजी है. सही समय प्रबंधन, ध्यान (Meditation) और स्वस्थ दिनचर्या अपनाकर आप मानसिक दबाव कम कर सकते हैं. पढ़ाई के साथ छोटे ब्रेक लें और सकारात्मक सोच बनाए रखें. संतुलित जीवनशैली आपके प्रदर्शन को बेहतर बनाती है. यहां Stress Management During UPSC Mains 2025 टिप्स देखें.

Stress Management During UPSC Mains 2025: UPSC Mains 2025 भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा में न केवल आपकी नाॅलेज राइटिंग का टेस्ट होता है बल्कि मानसिक मजबूती भी अहम होती है. लंबे समय तक पढ़ाई, दबाव और समय की कमी के कारण उम्मीदवार तनाव महसूस कर सकते हैं. ऐसे में सही तनाव प्रबंधन (Stress Management) न केवल मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए भी आवश्यक है. इसलिए यहां आपके एग्जाम से पहले Stress Management During UPSC Mains 2025 टिप्स दिए जा रहे हैं जिससे आपको आसानी होगी.

Stress Management During UPSC Mains 2025: टाइम मैनेजमेंट 

समय की सही योजना बनाने से तनाव काफी हद तक कम हो सकता है. पढ़ाई का शेड्यूल बनाएं, कठिन विषयों के लिए ज्यादा समय दें और हर विषय के बीच में छोटे ब्रेक लें. यह दिमाग को तरोताजा रखेगा और थकान कम करेगा.

मॉक टेस्ट (Stress Management During UPSC Mains 2025)

Mains में समय पर और सटीक उत्तर लिखना जरूरी है. मॉक टेस्ट और आंसर राइटिंग की नियमित प्रैक्टिस आपको आत्मविश्वास देगी और परीक्षा के दौरान घबराहट कम करेगी.

इसे भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए Sarkari Naukri, इतने पदों पर वैकेंसी के लिए फटाफट कर दें Apply | DSSSB Vacancy 2025

हेल्दी डाइट और नींद (Stress Management During UPSC Mains 2025)

मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हेल्दी डाइट जरूरी है. ओमेगा-3 युक्त आहार, फल और हरी सब्जियां तनाव को कम करने में मदद करते हैं. साथ ही, रोजाना 6-8 घंटे की नींद लें ताकि दिमाग और शरीर दोनों फ्रेश रहें.

Image 221
Stress management during upsc mains 2025

मेडिटेशन और योग (Stress Management During UPSC Mains 2025)

रोजाना 15-20 मिनट मेडिटेशन या योग करने से दिमाग शांत रहता है और एकाग्रता बढ़ती है. यह आपकी सोच को सकारात्मक बनाता है और तनाव के स्तर को कम करता है. परीक्षा के समय अनावश्यक सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग से बचें. यह न केवल समय बर्बाद करता है, बल्कि दूसरों की तैयारी देखकर तनाव भी बढ़ा सकता है.

परिवार से बात करें (Stress Management During UPSC Mains 2025)

परीक्षा से पहले या परीक्षा की तैयारी के दौरान तनाव के समय अपने भरोसेमंद लोगों से बात करना मानसिक दबाव को कम करता है. उनके प्रोत्साहन और सहयोग से आत्मविश्वास बढ़ता है.
इसे भी पढ़ें- RSSB Patwari Exam 2025: आरएसएसबी पटवारी भर्ती Exam इस दिन, परीक्षा से पहले ये जानकारी है जरूरी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel