11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBSE Exams: APAAR ID क्या है और छात्रों के लिए क्यों जरूरी है? जानें यहां

CBSE Exams APAAR ID: CBSE छात्रों के लिए APAAR ID एक यूनिक डिजिटल आईडी है, जो उनकी पूरी अकादमिक प्रोफाइल को सुरक्षित रखती है. इसमें स्कूल से लेकर कॉलेज तक की सभी शैक्षणिक उपलब्धियां दर्ज रहती हैं. यह आईडी छात्रों को डिजिटल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद करती है.

CBSE Exams: शिक्षा के डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के दौर में, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने छात्रों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्रों के लिए APAAR ID बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है. यह योजना “वन नेशन, वन स्टूडेंट ID” पहल के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक जानकारी को एक जगह सुरक्षित रखना है. यहां APAAR ID क्या है के बारे में विस्तार से जानें.

क्या है APAAR ID? (CBSE Exams)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, APAAR ID का पूरा नाम है Automated Permanent Academic Account Registry. यह एक 12 अंकों का यूनिक डिजिटल पहचान नंबर है, जो छात्र की पूरी शैक्षणिक प्रोफाइल को डिजिटल रूप में जोड़ता है. इसमें आपके स्कूल रिकॉर्ड, अंकतालिकाएं, प्रमाण पत्र और अन्य एकेडमिक डाॅक्यूमेंट्स सुरक्षित रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- UPSC Mains में तनाव से बचने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, जानें Topperes का सीक्रेट

छात्रों के लिए क्यों जरूरी है? (CBSE Exams)

  • रिकॉर्ड की सटीकता: यह सिस्टम सभी शैक्षणिक डेटा को सही और अपडेटेड रखने में मदद करता है.
  • डुप्लीकेशन रोकना: इससे एक ही छात्र के नाम से कई रिकॉर्ड बनने की समस्या खत्म होती है.
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ाव: यह DigiLocker और Academic Bank of Credits (ABC) जैसे प्लेटफॉर्म से आसानी से कनेक्ट होता है.
  • NEP 2020 और डिजिटल इंडिया का समर्थन: यह कदम नई शिक्षा नीति और डिजिटल इंडिया विजन को मजबूत करता है.

कब और कैसे बनेगा? (CBSE Exams)

  • CBSE ने निर्देश दिया है कि स्कूल, UDISE+ पोर्टल के जरिए यह सुनिश्चित करें कि:
  • कक्षा 9 और 11 के रजिस्ट्रेशन से पहले छात्रों की APAAR ID बन चुकी हो.
  • कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए कैंडिडेट लिस्ट जारी करने से पहले यह प्रक्रिया पूरी हो.

इसे भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए Sarkari Naukri, इतने पदों पर वैकेंसी के लिए फटाफट कर दें Apply | DSSSB Vacancy 2025

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel