10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजनेस कोर्स की पढ़ाई हो गई आसान, छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

ISB Scholarship: इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) ने छात्रों के लिए स्कॉलरशिप शुरू किया है. इस स्कॉलरशिप के जरिए पहले पांच साल में 50 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. आइए, जानते हैं इस स्कॉलरशिप के बारे में.

ISB Scholarship: जब भी उच्च शिक्षा की बात आती है तो आर्थिक रूप से कमजोर घर से आने वाले छात्रों  के सामने सबसे बड़ी दुविधा होती है मोटी फीस. हालांकि, ऐसे छात्रों के लिए ही कई तरह के स्कॉलरशिप प्रोग्राम चलाए जाते हैं, जिससे कोई भी टेलेंटेड स्टूडेंट अपने सपनों को पूरा करने से पीछे न छूट जाए. वहीं अब इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) ने तापड़िया फैमिली स्कॉलरशिप की घोषणा की है. 

इन कोर्स के छात्रों की ट्यूशन फीस होगी माफ 

इस स्कॉलरशिप (Scholarship For ISB) के जरिए पहले पांच साल में 50 छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. इस स्कॉलरशिप में ISB के मेन कोर्स जैसे कि पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP Course) और हाल ही में शुरू किए गए पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर यंग लीडर्स (PGP VL) की ट्यूशन फीस शामिल है. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य है छात्रों को फ्री शिक्षा देना.

छात्रों को मिले फ्री एजुकेशन

इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य है छात्रों को गुणवत्ता वाली शिक्षा देना और साथ ही उच्च शिक्षा में ज्यादा-से-ज्यादा कमजोर परिवार से आने वाले मेहनती छात्रों की स्थिति मजबूत करना. वहीं अब ऐसे छात्र जो बिजनेस स्कूल में पढ़कर भविष्य में कुछ करना चाहते हैं उनके लिए फीस रुकावट नहीं बनेगी.

स्कॉलरशिप को मिली मंजूरी 

इस स्कॉलरशिप की पहल को ISB के डीन मदन पिल्लुटला, तापड़िया परिवार के सदस्य और अन्य रिप्रजेंटेटिव की मौजूदगी में मंजूरी दी गई. इस पहल के लिए महावीर प्रसाद तापड़िया ने कहा कि एजुकेशन हमेशा से विकास का आधार रहा है. ऐसे में इस स्कॉलरशिप की मदद से ISB के छात्रों को अपने सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी. इस स्कॉलरशिप के जरिए देश के अगले लीडर्स को तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- इस वर्ग के छात्रों को मिलेगी 1.25 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप, यहां देखें डिटेल्स

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel