22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IAS बनने का सपना पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर! ऑटो चलाकर हुए फेमस, कहानी आपका भी दिल जीत लेगी

Inspirational Story: आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताएंगे, जो पूर्व में MNC में काम कर चुका है, डबल एमए की डिग्री है और 7 भाषाओं का ज्ञान है. साथ ही ये व्यक्ति यूपीएससी की तैयारी भी कर चुका है. लेकिन इन सब के बाद भी आज ऑटो चला रहा है.

Inspirational Story: क्या कभी आपने सोचा है कि एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास डबल एमए की डिग्री, 7 भाषाओं का ज्ञान, एमएनसी में काम करने का अनुभव हो, उसे आखिरकार जीविका के लिए ऑटो चलाना पड़े. यही नहीं इस व्यक्ति ने IAS बनने का सपना देखते हुए यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी भी की थी. इतने के बाद भी ये शख्स आज बेंगलुर की सड़कों पर ऑटो चला रहा है. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हैदराबाद के एक कॉन्टेंट राइटर ने एक ऐसे ऑटो वाली की कहानी बताई जिसके पास कई सारी डिग्री और अनुभव होने के बाद भी वो व्यक्ति सड़कों पर ऑटो चला रहा है. लेकिन ये व्यक्ति अपनी परिस्थितियों के आगे हारा नहीं और आज हजारों लोगों के लिए एक प्रेरणा है. 

Inspirational Story: डबल MA और MNC में काम करने का अनुभव

ये ऑटो चालक एक व्यक्त में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी कर रहा था. उसने खुद ही बताया कि वे पॉलिटिकस साइंस और इंग्लिश में डबल MA कर चुके हैं. एमए करने के दौरान ही अचानक शादी तय हो गई, जिसके बाद परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी आ गई और पढ़ाई बीच में ही छूट गई. यही नहीं इस ऑटो चालक ने MNC में भी काम किया है. लेकिन प्राइवेट कल्चर और वर्क लोड से परेशान आकर प्राइवेट कंपनी की नौकरी छोड़ दी. यूपीएससी की तैयारी शुरू की लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया.

Inspirational Story: हजारों लोगों को कर रहे प्रेरित

इस ऑटो चालक को अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, उर्दू, तेलुगू, मलयालम और तमिल समेत कुल 7 भाषाओं का ज्ञान है. इस ऑटो चालक की कहानी उन तमाम लोगों को प्रेरित करती है जो अपनी जिम्मेदारी के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते. लेकिन फिर भी जीवन जीने का हौंसला और उम्मीद कम नहीं होती. 

यह भी पढ़ें- NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसलिंग आज से शुरू, यहां चेक करें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस और अन्य डिटेल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एजुकेशन और नौकरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

जसप्रीत बुमराह

क्या तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस का असर उनके करियर पर पड़ सकता है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel