Independence Day 2025 Celebration in Hindi: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) रांची में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक, प्रो. दिपक श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल आज़ादी का उत्सव ही नहीं, बल्कि यह हम सभी को खुद को पुनर्परिभाषित करने और आपसी सामंजस्य स्थापित करने की प्रेरणा देता है.
देश के विकास में जिम्मेदारी निभाने का आह्वान (IIM Ranchi)
प्रो श्रीवास्तव ने अपने भाषण में कहा कि भारत आज तेजी से प्रगति कर रहा है और 2047 तक हमें एक सशक्त वैश्विक शक्ति के रूप में उभरना है. इसके लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने जीवन के स्पष्ट लक्ष्य तय करें, क्योंकि व्यक्तिगत विकास ही राष्ट्र की मजबूती का आधार है.
यह भी पढ़ें- BBOSE Admit Card 2025 OUT: बिहार ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड जारी, Exam डिटेल यहां
सांस्कृतिक कार्यक्रम (Independence Day 2025 Celebration in Hindi)
समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को देशप्रेम के रंग में रंग दिया. इन प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और त्याग की याद दिलाई.
“हर घर तिरंगा” (Independence Day 2025 Celebration in Hindi)
कार्यक्रम के अंत में IIM रांची में चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान का औपचारिक समापन हुआ. इसके अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में प्रिचिता, आयुषी और अजितेश को प्रथम पुरस्कार मिला. समिक्षा, पलक, श्रद्धा और जयश्री को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अदिति, मधुमिता और निहारिका ने तृतीय स्थान हासिल किया.
यह भी पढ़ें- IBPS PO Prelims Admit Card 2025 OUT: आईबीपीएस पीओ एडमिट जारी, Exam Information यहां जानें
इसे भी पढ़ें- UP NEET UG Counselling 2025: यूपी नीट राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, यहां से करें Check

