UP NEET UG Counselling 2025: अगर आप उत्तर प्रदेश में मेडिकल या डेंटल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट आई है. UP NEET UG Counselling 2025 के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह काउंसलिंग प्रक्रिया 85% राज्य कोटा सीटों के लिए आयोजित की जा रही है. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DGME), उत्तर प्रदेश ने यह रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जारी किया है. अब उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स के जरिए यह देख सकते हैं कि उन्हें कौन-सा कॉलेज और कोर्स मिला है.
UP NEET UG Counselling 2025: सीट अलॉटमेंट कैसे देखें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स के जरिए अपना सीट अलॉटमेंट रिजल्ट देख सकते हैं-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘UG Counselling’ सेक्शन में ‘Result’ पर क्लिक करें.
- अपना कोर्स चुनें, फिर रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर भरें.
- लॉगिन डिटेल्स सबमिट करें.
- आपकी स्क्रीन पर UP NEET UG Round 1 Seat Allotment 2025 दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करके सेव कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- BBOSE Admit Card 2025 OUT: बिहार ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड जारी, Exam डिटेल यहां
UP NEET UG Counselling 2025: कौन एडमिशन ले सकता है?
- यह काउंसलिंग राज्य कोटा की 85% सीटों के लिए हो रही है.
- केवल वही उम्मीदवार एडमिशन के पात्र हैं जिन्होंने सभी स्टेज सफलतापूर्वक पूरी की हैं.
- इस बार संशोधित स्टेट मेरिट लिस्ट के अनुसार 32,230 उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए योग्य पाए गए, साथ ही 1,531 नए उम्मीदवार भी लिस्ट में जोड़े गए हैं.
UP NEET UG Counselling 2025: कॉलेज रिपोर्टिंग की तिथियां
- पहला चरण: 18 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक
- दूसरा चरण: 25 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक
- उम्मीदवार को अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करके संबंधित कॉलेज में दस्तावेज़ों के साथ रिपोर्ट करना होगा.
- जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट हुई है, उन्हें तय समय पर अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें- Bihar ITICAT Counselling 2025: बिहार आईटीआईसीएटी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें आगे की प्रक्रिया

