15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIT के लेट नाइट Secrets! KBC में स्टूडेंट ने बताई चौंकाने वाली बातें, बच्चन भी हो गए हैरान

IIT Delhi Student Big Statement on KBC: आईआईटी दिल्ली के स्टूडेंट प्रियांशु चमोली (Priyanshu Chamoli) ने KBC पर चौंकाने वाले खुलासा किया. उन्होंने बताया कि रात 10 बजे के बाद IIT में क्या-क्या होता है, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी हैरान रह गए. अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. आइए, जानते हैं कि आखिर आईआईटी के स्टूडेंट ने ऐसा क्या कहा.

IIT Delhi Student Big Statement on KBC: बीटेक के लिए छात्रों की पहली पसंद होती है आईआईटी. प्लेसमेंट हो या रिसर्च या फिर गुणवत्ता वाली शिक्षा, अकैडमिक चीजों के लिए आईआईटी बहुत फेमस है. आईआईटी की रैंकिंग भी अच्छी है. यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट भी गाहे-बगाहे IITs और यहां की शिक्षा स्तर का गुणगान करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक आईआईटी स्टूडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है, जिसमें वे संस्थान की पोल खोल रहा है. इस आईआईटी के स्टूडेंट ने ऐसी-ऐसी चीजें बोली जिसने कौन बनेगा करोड़पति के प्लेटफॉर्म (Kaun Banega Crorepati) पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी चौंका दिया. 


IIT Delhi Student: आईआईटी स्टूडेंट ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इस वीडियो में ये स्टूडेंट बोल रहा है कि आईआईटी है तो पढ़ाई तो अच्छी होती ही है. लेकिन जैसे ही घड़ी में 10 बजते हैं, आईआईटी में वक्त पलट जाता है, एक नई दुनिया उभरकर आती है. जितना जगमग माहौल दिन में नहीं होता, उससे ज्यादा लोग रात में एक्टिव होते हैं. कहीं डांस हो रहा, कहीं ड्रामा या सिंगिंग चल रहा है. इस पर अमिताभ बच्चन ने शॉक्ड होकर पूछा कि रात में 10 बजे के बाद, जिस पर आईआईटी स्टूडेंट ने कहा हां सर. मुझे भी आईआईटी आने से पहले इसका अंदाजा नहीं था. मुझे लगता था कि IIT में सिर्फ पढ़ाई होती है. लेकिन यहां आने के बाद पता चला कि यहां स्टूडेंट अपने पसंद की चीजें और अपने इंटरेस्ट को भी एक्सप्लोर करते हैं. मुझे बहुत खुशी है कि मैं आईआईटी का पार्ट बना. 

IIT JEE Boy Priyanshu Chamoli: कौन हैं प्रियांशु चमोली?

KBC सीजन 16 के एपिसोड 141 में आए प्रियांशु चमोली ने आईआईटी के बारे में ये बातें बताई. वे IIT Delhi से बीटेक कर रहे हैं. प्रियांशु (Priyanshu Chamoli) हमेशा से पढ़ने में अच्छे थे. उन्होंने 10वीं में 99.8 प्रतिशत हासिल किया था. वहीं 12वीं में 98 प्रतिशत हासिल किया था. यही नहीं उन्होंने प्रियांशु ने अपने पहले प्रयास में JEE Advanced परीक्षा में सफलता हासिल कर ली थी. वे अभी कंप्यूटेशनल मैकेनिक्स ब्रांच से बीटेक कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- IIT Bombay Mess Food: आईआईटी का खाना देख, स्टूडेंट ने कहा- मैं हरियाणा से हूं, कभी नहीं देखा…

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel