IIM Student Interview: आज जब कोई महिला करियर में आगे बढ़ रही है तो उसे प्रोत्साहित किया जाता है लेकिन मामले ऐसे ट्रेंडिंग में आ जाते हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ IIM कोझिकोड से एमबीए कर चुकीं प्रज्ञा (Pragya) के साथ. उन्होंने मार्केटिंग में 11 साल का अनुभव हासिल किया, कई कंपनियों का रेवेन्यू बढ़ाया और नेतृत्व की अहम भूमिकाएं निभाईं. फिर भी जब वह एक कंज्यूमर ब्रांड की CMO (चीफ मार्केटिंग ऑफिसर) की पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने गईं, तो उनसे हैरान करने वाले सवाल पूछे गए. उनकी कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल है. आइए विस्तार से इस इंटरव्यू की कहानी (IIM Student Interview) जानें.
IIM Student Interview: इंटरव्यू में अनुभव नहीं, परिवार पूछा गया
प्रज्ञा ने एक पोस्ट (LinkedIn) में बताया कि उनका इंटरव्यू सिर्फ 14 मिनट चला. पहले 11 मिनट में उन्होंने अपने अनुभव, मार्केटिंग स्ट्रैटेजी और बिजनेस ग्रोथ की बात की. लेकिन आखिरी 3 मिनट में बातचीत का विषय बदल गया. उनसे सवाल किए गए कि कितने बच्चे हैं? बच्चों की उम्र क्या है? कौन देखभाल करता है? पति क्या करते हैं? ऑफिस कैसे जाती हैं?. इन सवालों के बाद वह खुद हैरान थीं.
यह भी पढ़ें- अजय या अक्षय, किसकी बेटी और बेटा ज्यादा पढ़ा-लिखा? Nysa Devgan और Aarav Kumar की ऐसे हुई पढ़ाई
IIM Student Interview: योग्यता पर कोई चर्चा नहीं
प्रज्ञा ने कहा कि उनसे नेतृत्व क्षमता, परफॉर्मेंस, फेल्योर हैंडलिंग या मार्केटिंग रिजल्ट पर एक भी सवाल नहीं किया गया. उन्हें तभी लग गया था कि नौकरी मिलना मुश्किल है. अगले दिन HR से चैट में पता चला कि उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया.
IIM Student Interview: अब मामला है ट्रेंडिंग
प्रज्ञा की पोस्ट और WhatsApp चैट वायरल हो गई. Reddit और LinkedIn पर लोग कहने लगे कि इंटरव्यू में महिलाओं की पारिवारिक स्थिति को लेकर इतने सवाल करना जरूरी नहीं है. हालांकि, कई यूजर्स ने कहा कि कई बार इंटरव्यू में शादी और बच्चों की योजना पूछ ली जाती है.
नोट- IIM Student Interview वायरल होने का मामला LinkedIn पर ट्रेंडिंग में है. इसमें प्रभात खबर की टीम ने खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

