15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IAS Wife Viral Video: जनाब कब घर आएंगे, सोशल मीडिया पर छलका IAS की वाइफ का दुख, यूजर्स ने किया ट्रोल

IAS Wife Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो में एक महिला जो खुद को IAS Officer की पत्नी बता रही हैं कि अपने व्यूयर्स से अपना दुख शेयर कर रही हैं. उन्होंने बताया कि एक आईएएस ऑफिसर की लाइफ कितनी मुश्किल होती है. ये वीडियो देखते ही देखते वायरल (Viral Video) हो गया.

IAS Wife Viral Video: जनाब कब घर आएंगे और कब हम साथ बैठकर खाना खाएंगे. ये कहना है इंस्टाग्राम पर एक कॉन्टेंट क्रिएटर का. ये कोई आम महिला नहीं हैं बल्कि IAS ऑफिसर की पत्नी हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो की बाढ़ सी आ गई है. शायद आपने भी अपने फीड में इस वीडियो को देखा होगा. इसमें एक आईएएस ऑफिसर की पत्नी अपना दुख बता रही है कि कैसे उनके पति उन्हें समय नहीं दे पाते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. कुछ लोग इस महिला को ट्रोल भी कर रहे हैं. 

IAS Wife Viral Video: क्या है वायरल वीडियो में? 

इस वीडियो में एक महिला बोलती हैं नमस्कार, आप कैसे हैं? आज मैं आपके ही सवाल का जवाब देने आई हूं. कुछ लोग मेरे से सवाल करते हैं कि मैम आप तो IAS ऑफिसर की वाइफ (IAS Wife Viral Video) हैं, खुद ही प्रिविलेज हैं, आपको वीडियो बनाने की क्या जरूरत पड़ी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मैं किस तरह प्रिविलेज्ड हूं. एक आईएएस ऑफिसर की वाइफ होने का ये फायदा है कि मैं अकेली खाती हूं, मैं अकेली रहती हूं, मैं हमेशा वेट करती रहती हूं कि जनाब कब घर आएंगे और कब हम साथ बैठकर खाना खाएंगे.

View this post on Instagram

A post shared by Chandrika (@hello_chandrikaa)

मुझे लोगों को समझाना पड़ता है कि सर नहीं आ सकते हैं क्योंकि सर बिजी हैं, सर ड्यूटी पर हैं. Yes, हमारी भी लाइफ में स्ट्रगल है. कुछ लोग मुझसे कहते हैं कि मैम आप कितनी Lucky हैं कि सर आपके साथ रहते हैं. मैं सर के साथ रहती हूं, लेकिन सर हमेशा फोन पर रहते हैं. कभी कभी तो मुझे लगता है कि उनका एड्रेस बदल गया है, ऑफिस ही उनका घर है और घर वो फील्ड विजिट पर आते हैं. तो लाइफ इतनी भी सिंपल नहीं है. मैं उनके काम को समझती हूं. मैं खुश हूं उनके साथ. लेकिन इसका मतबल ये नहीं कि ये मुझे प्रभावित नहीं करता है. घर पर खाली बैठकर टीवी देखने से बेहतर मैंने कॉन्टेंट बनाने का रास्ता चुना ताकि खुद को व्यस्त रखूं. 

IAS Wife Viral Video: लाइक और कॉमेंट्स की आई बाढ़

ये वीडियो hello_chandrikaa नाम के यूजर आईडी से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 31 हजार के करीब लाइक्स हैं. वहीं 1,035 कॉमेंट्स हैं. चंद्रिका ने अभी तक कुल 104 पोस्ट डाले हैं और उनके पास 18 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं.

Social Media Users Trolls IAS Wife: यूजर्स ने किया ट्रोल 

इस वीडियो पर 30 हजार से अधिक लाइक हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर बहुत सारे कॉमेंट्स किए हैं. कुछ लोगों ने इस IAS ऑफिसर की पत्नी की सराहना की और कहा कि वे कॉन्टेंट बनाकर बहुत अच्छा काम कर रही हैं. वहीं कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया. एक यूजर ने लिखा, मैं खुद IPS ऑफिसर की बेटी हूं और मैं जानती हूं कि ये मुश्किल होता है. लेकिन अभी मैं IT प्रोफेशनल के रूप में एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रही हूं और इस जॉब में भी काफी मुश्किलें हैं. हर जॉब्स के अपने फायदे और नुकसान होते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अकेले खाना और अकेले बैठना असली स्ट्रगल नहीं है. असली स्ट्रगल जानना है तो आप अपने पति के साथ फील्ड विजिट करिए. 

IAS Officer Wife: कौन हैं ये महिला? 

रील बनाने वाली ये महिला का नाम चंद्रिका है. ये महाराष्ट्र कैडर के आईएएस विनायक महामुनि (IAS Vinayak Mahamuni) की पत्नी बताई जा रही हैं. यूपीएससी क्रैक करने के लिए विनायक को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. अपने पांचवें प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल की थी. 

यह भी पढ़ें- मुंगेर की बेटी 22 की उम्र में बनी IPS, उर्मी ने पहले प्रयास में UPSC में गाड़ा झंडा

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel