23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HPCL recruitment 2025 : एचपीसीएल में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत 372 पदों पर आवेदन का मौका

सरकारी नौकरी से जुड़ने के इच्छुक युवाओं से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपर लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव समेत 372 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें पदों एवं इनके लिए निर्धारित योग्यता के बारे में विस्तार से...

HPCL recruitment 2025 : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपर लिमिटेड (एचपीसीएल) ने एनर्जी सेक्टर में करियर बनाने का मौका तलाश रहे युवाओं से एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट, जूनियर एग्जीक्यूटिव सिविल, मेकेनिकल इंजीनियर समेत कुल 372 पदों पर आवेदन मांगे हैं.

पदों का विवरण

कुल 372 पदों पर भर्ती की जायेगी, जिसमें एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 10, जूनियर एग्जीक्यूटिव-सिविल के 50, जूनियर एग्जीक्यूटिव-मेकेनिकल के 15, जूनियर एग्जीक्यूटिव-क्वालिटी कंट्रोल के 19, मेकेनिकल इंजीनियर के 98, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 35 पद शामिल हैं. इसके अलावा सिविल इंजीनियर के 16, केमिकल इंजीनियर के 26, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के 24, ऑफिसर-एचआर के 6, ऑफिसर-इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के 1, असिस्टेंट ऑफिसर के 2, लॉ ऑफिसर के 3 और सेफ्टी ऑफिसर-यूपी के 2 पद हैं.

आवश्यक योग्यता

एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट पद के लिए किसी भी डिसिप्लिन में तीन वर्षीय फुलटाइम ग्रेजुएशन करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. जूनियर एग्जीक्यूटिव सिविल व मेकेनिकल पदों के लिए संबंधित विषय में तीन वर्षीय स्नातक डिप्लोमा करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. जूनियर एग्जीक्यूटिव क्वालिटी कंट्रोल पद के लिए केमिस्ट्री में बीएससी की योग्यता मांगी गयी है. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

इसे भी पढ़ें : SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2025 : एसएससी ने स्टेनोग्राफर के 261 पदों पर मांगे आवेदन

आयु सीमा

उपरोक्त पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 25 से 33 वर्ष तय है. पद के अनुसार तय आयु सीमा में विवरण दिये गये लिंक से प्राप्त करें.

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट/लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 30 जून, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये व जीएसटी अदा करना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.hindustanpetroleum.com/documents/pdf/Recruitment_of_Officers_2025-26_English-01062025.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel