10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya Airport: यूपी का युवक गया एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, फर्जी पासपोर्ट के सहारे जा रहा था बैंकॉक

Gaya Airport: फर्जी पासपोर्ट के सहारे बैंकॉक जाने के दौरान शुक्रवार की दोपहर गया एयरपोर्ट के इमिग्रेशन काउंटर पर पकड़ा गया था युवक राजेश्वर शाही

Gaya Airport: बोधगया. फर्जी पासपोर्ट के सहारे बैंकॉक जाने की फिराक में रहे यूपी के देवरिया जिले के युवक राजेश्वर शाही को मगध मेडिकल थाना की पुलिस ने केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. मामले की पुष्टि करते हुए मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपित थाइलैंड में एक कपड़े की दुकान में नौकरी करता है. पुलिस पूछताछ में राजेश्वर शाही ने स्वीकार किया है कि वह पूर्व में भी इसी पासपोर्ट के सहारे गया एयरपोर्ट के रास्ते थाइलैंड जा चुका है.

देवरिया में बनाया था फर्जी पासपोर्ट

गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका मूल पासपोर्ट नवीकरण नहीं होने के कारण रद्द कर दिया गया था. इसके बाद वैध तरीके से पासपोर्ट बनवाने के बजाय उसने देवरिया में ही फर्जी तरीके से दूसरा पासपोर्ट तैयार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित इस फर्जी पासपोर्ट के सहारे एक बार विदेश यात्रा भी कर चुका है. अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

क्या है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि फर्जी पासपोर्ट के सहारे बैंकॉक जा रहे युवक को शुक्रवार की दोपहर गया एयरपोर्ट के इमिग्रेशन काउंटर पर पकड़ा गया था. हालांकि, इस संबंध में एयरपोर्ट डायरेक्टर और सीआइएसएफ के अधिकारियों को तत्काल कोई सूचना नहीं दी गयी थी. देर शाम इमिग्रेशन अधिकारियों की सूचना पर मगध मेडिकल थाना की पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. तभी सीआइएसएफ के अधिकारियों और गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर को पूरे मामले की जानकारी मिली. इस घटना को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन और इमिग्रेशन काउंटर के अधिकारियों के बीच समन्वय की कमी सामने आयी है. एयरपोर्ट डायरेक्टर अवधेश कुमार ने भी इस पूरे प्रकरण को आपसी समन्वय की कमी का परिणाम बताया है.

तीन दिनों में मिले अवैध 19 यात्री

पिछले माह नंबर के आखिरी हफ्तों के तीन दिनों (27, 28 और 29 नवंबर) में 19 यात्रियों को अवैध तरीके से आगमन पर रोका गया है और उन्हें डिपोर्ट किया गया. तीन दिनों पहले कंबोडिया से बोधगया पहुंचे 12 यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोका गया था. इन यात्रियों के पास वीजा नहीं होने के कारण गया एयरपोर्ट से नहीं निकलने दिया गया. इन 12 यात्रियों के पास कोई वीजा नहीं था. इसके कारण उन्हें इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने जांच के क्रम में एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया और एयरपोर्ट पर ही रोक दिया.

रोके गये यात्रियों में सात महिलाएं

रोके गये 12 यात्रियों में पांच बौद्ध भिक्षु व सात महिला श्रद्धालु शामिल थे. इसके अलावा थाईलैंड से गया एयरपोर्ट पहुंची थाई एयर एशिया की एक यात्री को इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने रोक लिया और एयरपोर्ट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी. यात्री के पास मौजूद वीजा की वैधता तिथि समाप्त हो चुकी थी और इमिग्रेशन काउंटर पर जांच के दौरान इस बात का पता चला. वहीं, थाईलैंड के बैंकॉक से गया एयरपोर्ट पहुंची थाई एयरवेज की उड़ान से छह महिला यात्री एक्सपायर्ड वीजा के साथ भारत में प्रवेश कर गयीं. इमिग्रेशन जांच के दौरान इनकी पहचान हुई और उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया गया.

Also Read: Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग का रास्ता साफ, जनवरी में पूरा होगा काम

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel