10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Smriti मंधाना और Harmanpreet में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? ऐसी है स्टार Cricketers की शिक्षा की जर्नी

Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana Education: भारतीय महिला क्रिकेट की दो चमकती सितारे, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर, मैदान पर बेहतरीन खेल दिखाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इनकी शिक्षा की कहानी? कौन हैं ज्यादा पढ़ी-लिखी और कहां से ली डिग्री. जानें इनके क्रिकेट और पढ़ाई के सफर के बारे में यहां.

Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana Education in Hindi: भारतीय महिला क्रिकेट में जब भी बड़े नामों की बात होती है तो स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का जिक्र सबसे पहले आता है. स्मृति की शानदार और क्लासिक बल्लेबाजी हो या हरमनप्रीत के ताबड़तोड़ शॉट्स, दोनों ने अपने खेल से भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. लेकिन मैदान के बाहर इन दोनों की पढ़ाई-लिखाई की कहानी भी उतनी ही प्रेरणादायक है. बहुत से लोग जानते हैं कि उन्होंने क्रिकेट में नाम कमाया, लेकिन यह कम लोग जानते हैं कि उनकी शिक्षा कहां और कैसे पूरी हुई और इनमें से कौन ज्यादा पढ़ी-लिखी है. चलिए जानते हैं (Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana Education) के बारे में विस्तार से.

स्मृति मंधाना की पढ़ाई (Smriti Mandhana Education)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana Education जर्नी शानदार रही है. स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ. जब वह केवल 2 साल की थीं, तो उनका परिवार महाराष्ट्र के सांगली जिले में आकर बस गया. घर में खेल का माहौल पहले से था. पिता श्रीनिवास मंधाना जिला स्तर के क्रिकेटर रहे और बड़े भाई श्रवण महाराष्ट्र अंडर-19 टीम के लिए खेले. हालांकि बाद में भाई ने बैंकिंग में करियर बना लिया. स्मृति ने सिर्फ 9 साल की उम्र में महाराष्ट्र अंडर-15 टीम में जगह बनाई और 11 साल की उम्र में अंडर-19 टीम का हिस्सा बन गईं. इस वजह से उन्होंने कॉमर्स चुना और सांगली के चिंतामनराव कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम की डिग्री हासिल की.

यह भी पढ़ें- Data Science सीखकर नौकरी कैसे पाएं? High Salary के लिए करना होगा ये काम

हरमनप्रीत कौर की शिक्षा (Harmanpreet Kaur Education)

हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ. बचपन से ही उनका जुड़ाव खेलों से रहा. उनके पिता हरमंदर सिंह भुल्लर बास्केटबॉल और वॉलीबॉल खिलाड़ी थे, लेकिन उनका सपना था कि बेटी क्रिकेट खेले. यही कारण था कि वह हरमनप्रीत की पहली कोच बने. हरमनप्रीत ने पंजाब के जालंधर स्थित हंसराज महिला महाविद्यालय से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस मोड में आगे की पढ़ाई जारी रखी. उन्हें क्रिकेट में प्रेरणा वीरेंद्र सहवाग से मिली.

सभी के लिए प्रेरणा (Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana Education)

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर, दोनों ही अपनी पढ़ाई (Harmanpreet Kaur and Smriti Mandhana Education) के साथ क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करती रहीं. स्मृति ने बी.कॉम तक पढ़ाई की, जबकि हरमनप्रीत ने स्नातक की पढ़ाई डिस्टेंस मोड से पूरी की. शिक्षा और खेल का संतुलन बनाना आसान नहीं था लेकिन दोनों ने मेहनत और लगन से यह साबित किया कि जुनून और समर्पण के साथ कुछ भी संभव है.

इसे भी पढ़ें- Independence Day 2025 Quotes in Hindi: आजादी के रंग में रंगने वाले 15 August Quotes अपनों को भेजें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel