World Water Day in Hindi 2025: विश्व जल दिवस हर वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है. विश्व जल दिवस का उद्देश्य पानी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्थायी जल प्रबंधन को देखना है. 1993 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिन की शुरुआत हुई थी और तब से प्रत्येक वर्ष इस दिन जल संसाधनों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. यह दुनिया भर में व्यक्तियों, समुदायों और सरकारों को पानी के संरक्षण और भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है, इसलिए यहां विश्व जल दिवस (World Water Day in Hindi) के बारे में बताया जा रहा है.
विश्व जल दिवस क्या है? (World Water Day in Hindi)
विश्व जल दिवस की शुरुआत सबसे पहले 1993 में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा जल की कमी से जुड़े मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य है स्थायी जल उपयोग को प्रोत्साहित करना, जल से संबंधित समस्याओं के समाधान को बढ़ावा देना और दुनिया भर के लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना.
यह भी पढ़ें- Speech on Shaheed Diwas in Hindi: शहीद दिवस (23 मार्च) पर ऐसे दें दमदार भाषण और ‘वीर सपूतों’ को करें याद
विश्व जल दिवस पर श्री बिश्वदीप घोष, कंट्री डायरेक्टर, Water for People India ने कहा, “ग्लेशियरों की सुरक्षा बहुत जरूरी है, क्योंकि आज भी दुनिया में 2.2 अरब से ज्यादा लोगों को साफ पानी नहीं मिलता। वैज्ञानिक रिसर्च से हमें जरूरी जानकारियां मिलती हैं, लेकिन इनके आधार पर कदम भी उठाने होंगे। सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन इंडस्ट्री और समाज को भी साथ आकर जल संरक्षण, जल प्रबंधन और जलवायु बदलाव से निपटने के उपाय करने होंगे।
जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नीतियों, मजबूत बुनियादी ढांचे और पानी के दोबारा इस्तेमाल जैसी प्रक्रियाओं को अपनाना होगा। खासकर खेती में भूजल की कमी को रोकना बहुत जरूरी है, ताकि पीने के पानी की व्यवस्था बनी रहे। अगर हम मीठे पानी के स्रोतों की सुरक्षा, संस्थानों की क्षमता बढ़ाने और जिम्मेदार जल उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयास तेज करें, तो एक सुरक्षित और संतुलित जल भविष्य बना सकते हैं।”
विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?
विश्व जल दिवस (World Water Day in Hindi) हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है और इस दिन का जल संरक्षण में काफी महत्व है.
विश्व जल दिवस 2025 की थीम क्या है?
विश्व जल दिवस 2025 की थीम है ग्लेशियर संरक्षण. ग्लेशियर पृथ्वी पर जीवन के लिए आवश्यक हैं: वे ग्रह को ठंडा रखते हैं, साथ ही दुनिया के मीठे पानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा संग्रहीत करते हैं, झीलों और नदियों को पानी देते हैं और पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखते हैं.
विश्व जल दिवस क्यों महत्वपूर्ण है? (World Water Day in Hindi)
विश्व जल दिवस (World Water Day in Hindi) का महत्व वर्तमान में अधिक है क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया में 2 अरब से ज्यादा लोग अभी भी सुरक्षित तरीके से पीने के पानी के बिना जी रहे हैं. गंदे पानी और खराब स्वच्छता के कारण होने वाले दस्त से लगभग हर दो मिनट में पांच साल से कम उम्र के एक बच्चे की मौत हो जाती है. इसलिए विश्व जल दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जल संरक्षण जैसे विषयों पर जागरूक किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- Ram Manohar Lohia in Hindi: जर्मनी से पीएचडी…स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी नेता की उपाधि, कौन थे डाॅ. राम मनोहर लोहिया?