Russia Ukraine War 2025 in Hindi: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष की शुरुआत फरवरी 2022 में हुई थी और अब 2025 में यह युद्ध एक गंभीर वैश्विक मुद्दा बन चुका है. यह सिर्फ दो देशों की जंग नहीं रह गई बल्कि इसका प्रभाव पूरी दुनिया की राजनीति, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. इसलिए इस युद्ध से जुड़े हर पहलू को समझना जरूरी है. GK के प्वाइंट से भी यह बड़ा मुद्दा है और वर्ल्ड हिस्ट्री से भी जुड़ा है. इसलिए इस लेख में इस युद्ध से जुड़ी अहम बातें जानेंगे जो जनरल नॉलेज के लिए जरूरी हैं.
युद्ध की पृष्ठभूमि और कारण (Russia Ukraine War 2025)
रिपोर्ट्स और रिसर्च के अनुसार, रूस ने 24 फरवरी 2022 को यूक्रेन पर आक्रमण शुरू किया था. इसके पीछे मुख्य कारण थे:
- NATO का विस्तार
- यूक्रेन का पश्चिमी देशों की ओर झुकाव
- रूस की रणनीतिक और सुरक्षा चिंताएं.
युद्ध क्षेत्र और प्रमुख घटनाएं (Russia Ukraine War in Hindi)
मुख्य युद्ध क्षेत्रों में डोनबास, खेरसॉन, मारियुपोल और जापोरिज्जिया शामिल हैं. इन क्षेत्रों में कई बार नियंत्रण बदला और भीषण हमले हुए. रूस चाहता है कि यूक्रेन उसकी प्रभाव-सीमा में रहे और NATO की सैन्य मौजूदगी को सीमित किया जाए.
यूक्रेन को मिला अंतरराष्ट्रीय समर्थन (Russia Ukraine War in Hindi)
यूक्रेन को अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों से समर्थन मिला है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र और तुर्की जैसे देशों ने शांति वार्ता की कोशिश की लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला. यूक्रेन में लाखों नागरिकों को अपना घर छोड़ना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Bihar BEd CET Admission 2025: रिजल्ट जारी, अब Admission की बारी, इतनी यूनिवर्सिटी में रहेगी दौड़
वैश्विक आर्थिक प्रभाव (Russia Ukraine War in Hindi)
रूस और यूक्रेन युद्ध का वैश्विक आर्थिक प्रभाव (Russia Ukraine War in Hindi) भी देखा गया है जोकि इस प्रकार है-
- कच्चे तेल और गैस की कीमतें बढ़ीं
- गेहूं और खाद्य आपूर्ति बाधित हुई
- महंगाई दर वैश्विक स्तर पर बढ़ी.
नए हथियारों और तकनीकों का इस्तेमाल (Russia Ukraine War in Hindi)
इस युद्ध में ड्रोन, सैटेलाइट इंटेलिजेंस, साइबर अटैक, और हाइपरसोनिक मिसाइलों का व्यापक उपयोग देखा गया. युद्ध अभी भी लगातार चल रहा है. हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया. जिसमें कुल 479 ड्रोन और 20 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया.
नोट- Russia Ukraine War 2025 की यह स्टोरी रिसर्च और रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें अपनी ओर से कुछ नहीं जोड़ा है.