Right Time To Say Good Morning: घर हो या दफ्तर, सुबह की शुरुआत होते ही हम एक दूसरे को बोलते हैं गुड मॉर्निंग. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सुबह के किस समय तक यह कहना सही माना जाता है? कई बार लोग देर से पहुंचने पर भी आदतन “Good Morning” बोल देते हैं, जबकि शिष्टाचार (etiquette) की दृष्टि से यह हमेशा उचित नहीं होता.
When To Say Good Morning: कब से कब तक बोल सकते हैं गुड मॉर्निंग
भाषा विशेषज्ञों और कम्युनिकेशन ट्रेनर्स के अनुसार, “Good Morning” सुबह 5 बजे से लेकर लगभग 11 बजे तक बोला जा सकता है. 11 बजे के बाद धीरे-धीरे यह अभिवादन अप्रासंगिक हो जाता है, क्योंकि दिन का समय शुरू हो चुका होता है. वहीं ठीक 12 बजे के बाद तो कभी भी गुड मॉर्निंग नहीं बोलना चाहिए. इसके बाद यदि आपको किसी को Greet करना है तो “Good Day” या सीधा “Hello” कहना ज्यादा उपयुक्त माना जाता है. वहीं आप “Good Afternoon” भी बोल सकते हैं.
Right Time To Say Good Morning: 12 बजे के बाद ये कहें
जानकार की मानें तो सही समय पर सही greeting इस्तेमाल करना न केवल भाषा की शुद्धता दिखाता है, बल्कि आपकी प्रोफेशनल इमेज को भी बेहतर बनाता है. अगर आप मीटिंग में 11 बजे पहुंचकर भी “Good Morning” कहेंगे तो सामने वाले को यह अनौपचारिक या अजीब लग सकता है. ऐसे में “Good Day” या सिर्फ “Hello Everyone” कहना ज्यादा प्रभावी होगा. अपनों को Good Morning Quotes भेजें.
Right Time To Say Good Morning: ध्यान में रखें ये बात
आज के दौर में डिजिटल कम्युनिकेशन ने भी इस नियम को प्रभावित किया है. ईमेल या व्हाट्सऐप संदेशों में लोग किसी भी समय “Good Morning” लिख देते हैं. ऐसा करने से बचना चाहिए. हालांकि, लिखित संदेश में ये इतना मायने नहीं रखता. लेकिन आमने-सामने बोलते समय समय का ध्यान रखना शिष्टाचार का हिस्सा है.
English Daily Speaking: इस गलती से बचें
सामाजिक और पेशेवर दोनों संदर्भों में यह छोटी-सी बात बड़ा असर डाल सकती है. सही समय पर सही greeting न केवल आपको विनम्र और सजग दिखाता है, बल्कि बातचीत की शुरुआत भी सकारात्मक बनाता है. साथ ही ये दिखाता है कि आपको अंग्रेजी भाषा (English Daily Speaking) की कितनी समझ है. आम बोलचाल में इस्तेमाल किया जाने वाला ये शब्द भले छोटा हो लेकिन इसका महत्व बहुत बड़ा है.
यह भी पढ़ें- Excuse Me या Sorry? अंग्रेजी बोलते वक्त लोग अक्सर करते हैं ये गलती

