Independence Day 2025 in Hindi: भारत का स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) 15 अगस्त को पूरे देश में बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया जाता है. लेकिन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में रहने वाले भारतीय (NRI – Non Resident Indians) और भारतीय मूल के लोग (PIO – Person of Indian Origin) भी इस दिन को गर्व और खुशी के साथ मनाते हैं. उनके लिए यह दिन अपनी जड़ों, संस्कृति और मातृभूमि से जुड़ाव का प्रतीक है. आइए जानते हैं, विदेश में भारतीय किस तरह स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हैं.
भारतीय दूतावास में ध्वजारोहण (Independence Day 2025)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश के अलग-अलग देशों में स्थित भारतीय दूतावास और उच्चायोग (Embassy/High Commission) में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया जाता है. भारतीय राजदूत या उच्चायुक्त राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं. इस मौके पर वहां मौजूद भारतीय समुदाय और स्थानीय लोग भी शामिल होते हैं. कार्यक्रमों का आयोजन अलग-अलग देशों में होता है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम और गीत (Independence Day 2025)
कई भारतीय संगठन विदेशों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जिनमें बच्चे और युवा देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत करते हैं. कार्यक्रम में भारतीय पारंपरिक परिधान पहनकर लोग अपनी संस्कृति का परिचय देते हैं.
यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Essay in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर निबंध ऐसे लिखें छात्र, मिलेंगे पूरे अंक!
तिरंगा थीम वाले आयोजन (Independence Day 2025 Celebration)
विदेशों में रहने वाले भारतीय अपने घरों, दुकानों और वाहनों को तिरंगे रंगों से सजाते हैं. कुछ शहरों में तो भारतीय समुदाय बड़े स्तर पर परेड और मार्च भी निकालता है, जिसमें तिरंगा लहराता है और ‘जय हिंद’ के नारे गूंजते हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई जगह भारतीय फूड फेस्टिवल और मेले लगते हैं.
इसे भी पढ़ें- Tricolour Flag Meaning in Hindi 2025: आधा भारत नहीं जानता तिरंगे के ‘रंगों का मतलब’ जानेगा तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
सोशल मीडिया पर देशभक्ति का जोश (Independence Day 2025)
विदेश में रहने वाले कई भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तिरंगा फोटो, वीडियो और देशभक्ति संदेश शेयर करते हैं. वे लाइव सेशन और ऑनलाइन इवेंट के जरिए भी भारतीय त्योहार की भावना को दुनिया भर में फैलाते हैं.
भारतीय समुदाय की एकजुटता (Independence Day 2025)
यह दिन विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि एक मौका होता है एक-दूसरे से मिलने और अपनी मातृभूमि की यादों को ताजा करने का. इससे भारतीय समुदाय में एकजुटता और भाईचारा मजबूत होता है.
यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Anchoring Script in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन ऐसे करें, स्टेज पर होगी चमक

