19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

15 अगस्त पर शायरी, ‘तिरंगे की शान’ में दिल छू रहे शब्दों से मनाएं Independence Day 2025

15 August 2025 Shayari in Hindi: 15 अगस्त 2025 को देशभर में आजादी का पर्व पूरे जोश और गर्व के साथ मनाया जाएगा. तिरंगे की शान और वीरों की कुर्बानी को सलाम करते हुए, खास शायरी (Independence Day 2025 Shayari in Hindi) और देशभक्ति पंक्तियों से अपने जज्बात व्यक्त करें. शब्दों में वो ताकत है जो देशप्रेम को और गहरा कर देती है.

15 August 2025 Shayari in Hindi: भारत के स्वतंत्रता दिवस का दिन यानि 15 अगस्त (Independence Day 2025) हर भारतीय के लिए गर्व और सम्मान का प्रतीक है. यह दिन हमें उन वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया. इस मौके पर शायरी, कविता और देशभक्ति के शब्द हमारे दिलों को जोड़ते हैं और तिरंगे के प्रति सम्मान को और गहरा करते हैं. इसलिए यहां कुछ 15 अगस्त पर शायरी दी जा रही हैं जिनसे आप आजादी के जश्न को दोगुना कर सकते हैं.

स्वतंत्रता दिवस का महत्व क्या है? (Independence Day 2025 Shayari in Hindi)

15 अगस्त 1947 को भारत ने अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजादी हासिल की. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले से तिरंगा फहराया और ‘नियति से तिथि’ (Tryst with Destiny) भाषण दिया. तब से हर साल यह दिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Theme: इस थीम के साथ मनाया जा रहा 15 अगस्त, जानकर होगा गर्व!

शायरी का महत्व स्वतंत्रता दिवस पर (15 August 2025 Shayari in Hindi)

शायरी सिर्फ शब्दों का मेल नहीं होती, यह भावनाओं का प्रवाह है. स्वतंत्रता दिवस पर कही गई शायरी हमारे अंदर देशभक्ति की भावना को जागृत करती है और हमें अपने देश के प्रति प्रेम, बलिदान और कर्तव्य की याद दिलाती है.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Shayari in Hindi: 15 अगस्त पर Shayari पढ़ें, दिल छू लेने वाली देशभक्ति में जाएंगे डूब!

15 अगस्त 2025 के लिए शायरी (15 August 2025 Shayari in Hindi)

यहां कुछ 15 अगस्त 2025 के लिए शायरी (15 August 2025 Shayari in Hindi) दी जा रही हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगी-

क्रमशायरी
1“वतन की मोहब्बत में कोई असर बाकी हो, तो एक बार फिर तूफ़ान मचाना जरूरी है।”
2“कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि के मान का है।”
3“आओ झुक कर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से ये मुकाम आता है।”
4“संसार में भारत महान, तिरंगे का है ऊंचा मान।”
5“लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का नाम होगा सबकी ज़बान पर।”
6“ख़ून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है।”
7“सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।”
8“देशभक्ति दिल में हो, तो असंभव भी संभव हो जाता है।”
9“मिट्टी का कर्ज चुकाने के लिए, जन्म भी कम पड़ जाता है।”
10“मैं भारत हूं और भारत मेरा है।”
Independence Day 2025 Shayari In Hindi
Independence day 2025 shayari in hindi

15 अगस्त 2025 के लिए शायरी (15 August 2025 Shayari in Hindi)

यहां कुछ 15 अगस्त 2025 के लिए शायरी (15 August 2025 Shayari in Hindi) दी जा रही हैं जो आपको जरूर पसंद आएंगी-

“जोश-ए-बलिदान से मचल उठे दिल के जज्बात,

देश के लिए जीना है यही हमारी सौगात.”

“जिस धरती पर जन्म लिया, उसको नमन करूं,

उसकी मिट्टी से मैं अपना चिर संबंध भरूं.”

“मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर देना तुम फेंक,

मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जाएं वीर अनेक.”

“भारत की मिट्टी में है खुशबू कुछ अलग सी,

इसका हर कण हमें अपना लगता है.”

“कौन कहता है आसमां में सुराख़नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों.”

“मिट्टी की है जो खुशबू, हवा में घुली है, ये मेरी पहचान है, जो भारत में पली है.”

“रहिमन देश बिनु मनुज, जैसे जीवन सूना, देशभक्ति ही जीवन में, भर देती है जूनून.”

“माटी कहे कुम्हार से, तू क्या रौंदे मोहे,एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौंदूंगी तोहे.”

(देश के लिए आत्मसम्मान और चेतना का प्रतीक)

“चलो देश की खातिर सब मिलके कुछ कर जाएं,तिरंगे के रंग में रंगकर अमर हो जाएं.”

“हम देखेंगे, लाजिम है कि हम भी देखेंगे, वो दिन कि जिसका वादा है.”

इसे भी पढ़ें- 15 अगस्त 2025 पर भेजें ये शुभकामनाएं, अपनो को होगा गर्व और देशभक्ति का अहसास | Independence Day 2025 Wishes in Hindi

15 अगस्त 2025 पर शायरी कैसे भेजें? (Independence Day 2025)

  • सोशल मीडिया पर पोस्ट करें – फेसबुक, इंस्टाग्राम, और व्हाट्सएप पर देशभक्ति शायरी शेयर करके लोगों में जागरूकता बढ़ाएं.
  • स्कूल-कॉलेज कार्यक्रम – स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शायरी पढ़ें.
  • वीडियो कंटेंट – यूट्यूब या रील्स में शायरी को वीडियो फॉर्मेट में पेश करें.

नोट- 15 अगस्त पर शायरी (Independence Day 2025 Shayari) शायर और लेखकों की हैं. प्रभात खबर की टीम ने खुद से इसमें कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel