Independence Day 2025 Theme in Hindi: 15 अगस्त भारत के इतिहास का सबसे गौरवपूर्ण दिन है. 1947 में इसी दिन हमारा देश अंग्रेजों की 200 से अधिक वर्षों की गुलामी से आजाद हुआ. इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते हैं और देश को संबोधित करते हैं. हर साल स्वतंत्रता दिवस एक खास थीम के साथ मनाया जाता है, जो देश की प्रगति और दृष्टिकोण को दर्शाता है. इस बार का स्वतंत्रता दिवस और भी खास है, क्योंकि यह 79वां स्वतंत्रता दिवस है. यहां आप Independence Day 2025 Theme और स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानें.
स्वतंत्रता दिवस 2025 का थीम (Independence Day 2025 Theme)
केंद्रीय सरकार ने 13 अगस्त 2025 को घोषणा की कि इस साल 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस का थीम “New India” (न्यू इंडिया) होगा. इस थीम का उद्देश्य 2047 तक एक समृद्ध, सुरक्षित और आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प को मजबूत करना है. यह सरकार के “विकसित भारत विजन” का प्रतीक है, जो हर नागरिक को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने पर जोर देता है.
यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर झंडा कौन फहराता है? 15 अगस्त 2025 से पहले जान लें | Who Hoists the Flag on Independence Day 2025
78वां या 79वां स्वतंत्रता दिवस? (Independence Day 2025 Theme)
भारत ने 15 अगस्त 1947 को आजादी पाई थी. 2025 में यह 79वां स्वतंत्रता दिवस होगा, क्योंकि आजादी के बाद से यह 79वीं बार मनाया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है. इस दिन देशभर में स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी और निजी संस्थानों में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. सुबह लाल किले से प्रधानमंत्री द्वारा ध्वजारोहण और भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होती है. देशभर में तिरंगा यात्रा, देशभक्ति गीत, और देश के वीर सपूतों को याद करने का सिलसिला चलता है.
इसे भी पढ़ें- 15 अगस्त 2025 पर भेजें ये शुभकामनाएं, अपनो को होगा गर्व और देशभक्ति का अहसास | Independence Day 2025 Wishes in Hindi
यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Shayari in Hindi: 15 अगस्त पर Shayari पढ़ें, दिल छू लेने वाली देशभक्ति में जाएंगे डूब!

