10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IIM Calcutta का जलवा, FT Ranking 2025 में मिली बड़ी पहचान, हासिल की ग्लोबल रैंकिंग 41

Financial Times Masters Ranking 2025: आईआईएम कलकत्ता ने शिक्षा की दुनिया में एक नई पहचान बनाई है. हाल ही में जारी फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग 2025 में यह संस्थान दुनिया भर में 41वें स्थान पर पहुंचा है. पिछले साल के 56वें स्थान से यह बड़ी छलांग आईआईएम कलकत्ता की शिक्षा और करियर अवसरों की गुणवत्ता को दर्शाती है.

Financial Times Masters Ranking 2025: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कलकत्ता ने अपने दो-वर्षीय एमबीए कार्यक्रम के लिए ‘फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट’ (एमआईएम) रैंकिंग 2025 (FT Masters in Management Rankings 2025) में दुनिया भर में 41वां स्थान हासिल किया है. यह पिछले साल के 56वें स्थान से ऊपर है. यहां आप Financial Times Masters Ranking 2025 में संस्थानों के बारे में जाने.

रैंकिंग में आईआईएम कलकत्ता की स्थिति

फाइनेंशियल टाइम्स द्वारा जारी रैंकिंग में आईआईएम कलकत्ता ने अपने दो-वर्षीय एमबीए कार्यक्रम के दम पर यह उपलब्धि पाई है. भारत के सभी आईआईएम की सूची में यह संस्थान तीसरे स्थान पर रहा. इससे आईआईएम कलकत्ता की शिक्षा की क्वालिटी और वैश्विक स्तर पर इसकी स्वीकार्यता (Acceptability) और भी मजबूत हुई है.

इस आधार पर मिली पोजिशन? (Financial Times Masters Ranking 2025)

जारी अधिसूचना के अनुसार, आईआईएम कलकत्ता ने कई महत्वपूर्ण मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है-

  • एलुमनाई नेटवर्क और इंटरनेशनल बोर्ड: दूसरे स्थान पर
  • करियर सेवा, औसत वेतन, लक्ष्यों की प्राप्ति और अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम अनुभव: तीसरे स्थान पर.

इसे भी पढ़ें- IGNOU TEE December 2025 Date Sheet: इग्नू में टर्म एंड एग्जामिनेशन का शेड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

भारत के लिए गर्व का क्षण (Financial Times Masters Ranking 2025)

यह रैंकिंग इस बात का सबूत है कि भारत के प्रबंधन संस्थान अब वैश्विक मंच पर लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं. खासतौर पर आईआईएम कलकत्ता जैसे संस्थान न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में प्रबंधन शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बनते जा रहे हैं. यह उपलब्धि दर्शाती है कि आईआईएम कलकत्ता न केवल शिक्षा प्रदान करता है बल्कि छात्रों को करियर बनाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है.

यह यूनिवर्सिटी विश्व में टाॅप (Financial Times Masters Ranking 2025)

फाइनेंशियल टाइम्स मास्टर्स इन मैनेजमेंट रैंकिंग 2025 जारी की गई है, जिसमें बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम में मास्टर्स के लिए 100 सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संस्थानों की रैंकिंग दी गई है. सूची के अनुसार, स्विट्जरलैंड स्थित सेंट गैलन विश्वविद्यालय वैश्विक सूची में शीर्ष पर है, और फ्रांस स्थित एचईसी पेरिस और इनसीड ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.

इसे भी पढ़ें- IAS बनने के लिए 12वीं से तैयारी कैसे शुरू करें? Toppers भी फाॅलो करते हैं ये 5 स्ट्रेटजी | How to Become IAS Officer in Hindi

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel