UPSC NDA-NA, CDS 2 Admit Card 2025: केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA-NA (2) और CDS (2) परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड upsc.gov.in या upsconline.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है और बिना इसके प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. यहां आप UPSC NDA-NA, CDS 2 Admit Card 2025 के बारे में डिटेल देखें.
UPSC NDA-NA, CDS 2 Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के जरिए लॉगिन करके ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद सभी विवरण जैसे नाम, फोटो और क्यूआर कोड ध्यान से चेक करना जरूरी है. किसी भी त्रुटि की स्थिति में तुरंत UPSC से संपर्क करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- SBI PO Mains Admit Card 2025 जारी, 13 सितंबर को होगी परीक्षा, देखें डिटेल यहां
UPSC NDA-NA, CDS 2 Admit Card 2025: परीक्षा की तारीख
UPSC NDA-NA 2 और CDS 2 परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर 2025 को किया जाएगा. परीक्षा का समय इस प्रकार होगा:
- सुबह 9 बजे से 11 बजे तक – अंग्रेजी पेपर
- 12:30 बजे से 2:30 बजे तक – सामान्य ज्ञान पेपर
- शाम 4 बजे से 6 बजे तक – एलिमेंट्री मैथमेटिक्स पेपर
- उम्मीदवारों की एंट्री परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद हो जाएगी.
UPSC NDA-NA, CDS 2 Admit Card 2025: जरूरी दस्तावेज
- ई-एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट
- मान्य फोटो पहचान पत्र (ID Proof)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बिना इन दस्तावेजों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
UPSC NDA-NA, CDS 2 Admit Card 2025: नहीं ले जा सकते ये चीजें
परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, स्मार्ट/डिजिटल वॉच, बैग, किताबें, महंगे सामान और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूरी तरह वर्जित है. UPSC ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर इन सामानों को रखने की कोई व्यवस्था नहीं होगी, इसलिए उम्मीदवारों को इन्हें घर पर ही छोड़कर आना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- Top Medical College: AIIMS दिल्ली NIRF Ranking 2025 में नंबर-1, जानें टॉप-10 की लिस्ट में और कौन शामिल?

