22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी एलटी ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, दिसंबर में होगा एग्जाम

UP LT Grade Teacher Exam Date 2025: यूपी में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से एलटी ग्रेड टीचर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

UP LT Grade Teacher Exam Date 2025: यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार पहले चरण में कुल 6 विषयों की परीक्षा 6 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. इनमें गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान और वाणिज्य (कॉमर्स) विषय शामिल हैं. अन्य 9 विषयों की परीक्षा तिथियां बाद में जारी की जाएंगी.

UP LT Grade Teacher सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल

नोटिस के मुताबिक यूपीपीएससी ने साफ किया है कि पहले छह विषयों की परीक्षाएं अलग-अलग तिथियों पर आयोजित होंगी. इन परीक्षाओं के लिए राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद ही केंद्र और रोल नंबर जैसी जानकारी प्राप्त होगी.

UP LT Grade Teacher Exam 2025 Notice

आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे वेबसाइट पर समय-समय पर नोटिस चेक करते रहें ताकि किसी भी अपडेट से चूक न जाएं. एग्जाम का शेड्यूल नीचे टेबल पर देख सकते हैं-

विषयएग्जाम की डेट
गणित6 दिसंबर 2025
हिंदी6 दिसंबर 2025
विज्ञान7 दिसंबर 2025
संस्कृत7 दिसंबर 2025
गृह विज्ञान21 दिसंबर 2025
वाणिज्य21 दिसंबर 2025

वैकेंसी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन कुल 7666 पदों पर नियुक्तियां करेगा. इनमें से राजकीय विद्यालयों के पुरुष शाखा हेतु 4860 पद और महिला शाखा हेतु 2525 पद आरक्षित किए गए हैं. वहीं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत कुल 81 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा के जरिए चयनित उम्मीदवारों को सीधे सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद पर नियुक्त किया जाएगा. यह अवसर उन अभ्यर्थियों के लिए बेहद खास है जो लंबे समय से शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: छात्र ही नहीं अब शिक्षकों के लिए भी Internship, इस तारीख तक कर लें आवेदन

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel