RRB Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेलवे में मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं. यह परीक्षा 10 सितंबर से 12 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में विभिन्न श्रेणियों के कुल 1036 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड
उम्मीदवार परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले अपनी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप और ट्रैवलिंग अथॉरिटी डाउनलोड कर सकेंगे. वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले उपलब्ध होगा. रेलवे बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों को समय पर आधिकारिक वेबसाइट से यह दस्तावेज डाउनलोड करने की सलाह दी है.
रिक्त पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत निम्नलिखित पदों पर नियुक्तियां होंगी :
- स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) – 187
- साइंटिफिक सुपरवाइजर (एर्गोनॉमिक्स एंड ट्रेनिंग) – 3
- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) – 338
- चीफ लॉ असिस्टेंट – 54
- पब्लिक प्रोसीक्यूटर – 20
- पीटीआई (इंग्लिश मीडियम) – 18
- साइंटिफिक असिस्टेंट / ट्रेनिंग – 2
- जूनियर अनुवादक (हिंदी) – 130
- सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर – 3
- स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर – 59
- लाइब्रेरियन – 10
- म्यूजिक शिक्षिका (महिला) – 3
- प्राइमरी रेलवे शिक्षक – 188
- सहायक शिक्षिका महिला (जूनियर स्कूल) – 2
- लैब असिस्टेंट / स्कूल – 7
- लैब असिस्टेंट ग्रेड III (केमिस्ट्री और मेटालर्जिकल) – 12
आवेदन और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2025 में पूरी की गई थी. अभ्यर्थी लंबे समय से परीक्षा तिथि की घोषणा का इंतजार कर रहे थे. चयन के लिए लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन और आवश्यकतानुसार अन्य चरण आयोजित किए जाएंगे.
आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी उम्मीदवारों का आधार बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों को मूल आधार कार्ड या ई-सत्यापित आधार का प्रिंट लाना होगा. रेलवे बोर्ड ने सलाह दी है कि जिन उम्मीदवारों का आधार सत्यापन अभी तक पूरा नहीं हुआ है, वे www.rrbapply.gov.in पर लॉग इन कर अपनी पहचान सत्यापित कर लें. साथ ही, परीक्षा दिवस से पहले आधार UIDAI पोर्टल में अनलॉक होना चाहिए, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से समय पर तैयारी पूरी करने और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं, ताकि परीक्षा दिवस पर कोई तकनीकी या दस्तावेज संबंधी बाधा न आए.
यह भी पढ़ें: Success Story: संभल हिंसा के वीर अनुज चौधरी, अब ASP बनकर बने युवाओं के रोल मॉडल

