22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB Exam 2025: आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा कल से, पढ़ लें जरूरी दिशा-निर्देश, वरना सेंटर पे पछताएंगे

RRB Exam 2025: आरआरबी आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा कल यानी 2 मार्च 2025 से शुरू हो रही है, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, वे यहां दिए गए निर्देश अवश्य पढ़ें.

RRB Exam 2025: आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए अब रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने आधिकारिक तौर पर आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी कल यानी 2 मार्च से 20 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कौन से दस्तावेज ले जाने हैं, इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश अवश्य पढ़ने चाहिए.

रेलवे भर्ती बोर्ड के इस भर्ती अभियान का उद्देश्य CEN नंबर RPF 02/2024 के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में 4208 रिक्तियों को भरना है. एडमिट कार्ड जारी होने और इसे डाउनलोड करने के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी यहां दी गई है.

RRB Exam 2025: परीक्षा मुख्य विवरण

  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड 27 फरवरी 2025 को जारी किया गया था.
  • परीक्षा तिथियां: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 2 मार्च यानी कल से 20 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा.
  • कुल रिक्तियां: आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 4208 कांस्टेबल पदों के लिए है.
  • चयन प्रक्रिया: सबसे पहले उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), दस्तावेज़ सत्यापन और एक चिकित्सा परीक्षा शामिल है.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

RRB RPF Constable Exam 2025: केंद्र पर ले जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और वैध पहचान पत्र साथ लाना होगा। यहां उन दस्तावेजों की सूची दी गई है जिन्हें उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर ले जा सकते हैं:-

  • पासपोर्ट,
  • वोटर आईडी,
  • पैन कार्ड,
  • आधार कार्ड,
  • सरकारी कर्मचारी आईडी या
  • ड्राइविंग लाइसेंस, आदि

RRB RPF Constable Admit Card 2025 पर उल्लिखित उम्मीदवारों का विवरण

  • उम्मीदवार का नाम
  • जन्म तिथि
  • पंजीकरण संख्या/आवेदन संख्या
  • परीक्षा तिथि
  • परीक्षा स्थल
  • परीक्षा समय
  • रिपोर्टिंग समय
  • उम्मीदवार की फोटो
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर

आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें?

1. सबसे पहले उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाएं.

2. दूसरे चरण में, उसके बाद वेबसाइट पर ‘RPF कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025’ या ‘एडमिट कार्ड डाउनलोड करें’ लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.

3. तीसरे चरण में, आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे, जहां आपको लॉग इन करना होगा.

4. चौथे चरण में, आपको जानकारी दर्ज करनी होगी, यानी लॉगिन आईडी और पासवर्ड.

5. पांचवें चरण में, इसके बाद, आप अपना एडमिट कार्ड देख पाएंगे और उसे डाउनलोड कर पाएंगे.

6. अंतिम चरण में, RPF कांस्टेबल परीक्षा और भविष्य के उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट भी लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें